विधायक ने आरोपों को किया खारिज
हैलाकांडी (असम) : पत्नी ने पुलिस में शिकायत की कि उसके पति ने असम के एक विधायक को उसका दो बार बलात्कार करने में मदद दी, जिसके बाद पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आज बताया कि सात जुलाई को गुवाहाटी के अजारा इलाके से व्यक्ति को गिरफ्तार कर हैलाकांडी में मुख्य न्यायिक मेजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.
महिला ने छह जुलाई को पुलिस में शिकायत की थी कि एआइयूडीएफ के विधायक निजाम उद्दीन चौधरी ने हैलाकांडी सर्किट हाउस में 19 मई को और बाद में 23 मई को उसके घर में उसका बलात्कार किया. महिला ने दावा किया कि दोनों ही बार उसके पति ने विधायक को ऐसा करने में मदद की. महिला ने आरोप लगाया कि विधायक ने उसे गुवाहाटी ले जाने का प्रयास किया. जब उसने आत्महत्या की धमकी दी तो उसने अपनी योजना रद्द कर दी.
उसने यह भी कहा कि उसे उसके पति ने घर से बाहर नहीं जाने दिया, घर पर जबरन बंद रखा. इसलिए वह पुलिस में पहले शिकायत दर्ज नहीं करवापायी. आलगापुर के विधायक ने इन आरोपों से इनकार किया और कहा, ‘‘ यह पूरी तरह से आधारहीन है और मेरे खिलाफ साजिश है.’ उन्होंने कहा कि महिला और उसका पति अपने परिवार की किसी समस्या के निपटारे के लिए उसने मिले थे और उनका उसके साथ कोई संबंध नहीं है.