12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉनसून ने झारखंड, बिहार समेत एक तिहाई राज्यों को दिया दगा, 14 फीसदी घटी खरीफ की बुवाई

नयी दिल्ली: एक महीने के दौरान मॉनसून ने बिहार, झारखंड, बंगाल समेत एक तिहाई इलाकों को धोखा दिया. इन राज्यों में बारिश का स्तर असमान रहा. माॅनसून के दायरे में आये दिल्ली सहित लगभग एक तिहाई राज्यों में बादल तो छाये रहे, लेकिन बरसे नहीं. इसे भी पढ़ें : मॉनसून के ठिठकने का नुकसान मौसम […]

नयी दिल्ली: एक महीने के दौरान मॉनसून ने बिहार, झारखंड, बंगाल समेत एक तिहाई इलाकों को धोखा दिया. इन राज्यों में बारिश का स्तर असमान रहा. माॅनसून के दायरे में आये दिल्ली सहित लगभग एक तिहाई राज्यों में बादल तो छाये रहे, लेकिन बरसे नहीं.

इसे भी पढ़ें : मॉनसून के ठिठकने का नुकसान

मौसम विभाग के सात जुलाई तक के आंकड़े बताते हैं कि महाराष्ट्र सहित कुछ राज्यों में तो मूसलाधार बारिश से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. वहीं, मौसम के लिहाज से 36 मंडलों में से 12 मंडल में अनुमान से कम बारिश दर्ज की गयी है. माॅनसून के शुरुआती एक महीने के आंकड़ों के मुताबिक, 12 राज्यों उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, ओड़िशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, मणिपुर और असम में सात जुलाई तक सामान्य से 18 प्रतिशत कम बारिश हुई है.

मौसम संबंधी 24 मंडलों से जुड़े सात राज्यों जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, महाराष्ट्र, मिजोरम, पुडुचेरी और तमिलनाडु में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गयी. बड़े राज्यों में कम बारिश का सीधा असर खरीफ की फसलों पर पड़ने की आशंका है.

इसे भी पढ़ें : इस साल 97% होगी बारिश, अर्थव्यवस्था में आयेगी हरियाली, मई अंत तक दस्तक देगा मॉनसून

कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल खरीफ की फसलों धान, दालों, तिलहन और कपास की बुआई 334 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में हुई है. यह पिछले साल छह जुलाई तक 389 लाख हेक्टेयर में हुई इन फसलों की बुआई से 14.2 प्रतिशत कम है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 42 प्रतिशत,ओड़िशा में 30 प्रतिशत, बिहार और छत्तीसगढ़ में 20 प्रतिशत तथा झारखंड में 31 प्रतिशत कम बारिश हुई.

झारखंड के 19,बिहारके 23 जिलों में कम हुई है बारिश

खरीफ की फसल के लिहाज से महत्वपूर्ण राज्यों में जिलास्तरीय आंकड़े बताते हैं कि माॅनसून के दायरे वाले 681 जिलों में से 256 जिलों में बहुत कम बारिश हुई. 182 जिलों में अनुमान से अधिक और 210 जिलों में सामान्य बारिश दर्ज हुई. इनमें उत्तर प्रदेश के आजमगढ़, इलाहाबाद, अमेठी, बाराबंकी, फैजाबाद, बलिया और फतेहपुर सहित 56 जिले, झारखंड में चतरा, धनबाद, गिरिडीह और बोकारो सहित 19 जिले, बिहार के पटना, औरंगाबाद, भोजपुर, नालंदा, मुजफ्फरपुर, खगड़िया, सीवान और लखीसराय सहित 23 जिले, मध्यप्रदेश में शिवपुरी, ग्वालियर और गुना सहित 27 जिले तथाओड़िशा में कालाहांडी और कंधमाल सहित 21 जिलों में बारिश का स्तर कम रहा है. वहीं, गुजरात में अहमदाबाद, नर्मदा और पाटन सहित 28 जिले, पश्चिम बंगाल के10 जिले, छत्तीसगढ़ के 13 और मेघालय के10 जिले कम बारिश की चपेट में हैं.

मौसम विभाग के अधिकारियों ने साधी चुप्पी

मौसम विभाग के अधिकारियों ने माॅनसून की असमान बारिश पर फिलहाल कोई आधिकारिक टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया. विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जुलाई में माॅनसून के पूर्वानुमान के हवाले से कम बारिश वाले इलाकों में इसकी सक्रियता को देखते हुए भरपाई होने की उम्मीद जतायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें