नयी दिल्ली : बेंगलुरु के आदित्य पालिवाल को गूगल ने 1.2 करोड़ रुपये सालाना वेतन का जॉब ऑफर दिया है. 22 साल के आदित्य ने इंस्टिट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, बेंगलुरू (IIIT-B) पढ़ाई की है और फिलहाल वह इंटीग्रेटेडएमटेक के छात्र हैं.
आदित्य अब गूगल के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्च विंग न्यूयॉर्क में काम करेंगे और आदित्य की ज्वाइनिंग 16 जुलाई से होगी. फिलहाल आदित्य गूगल रेजिडेंसी प्रोग्राम में एक साल तक काम करेंगे, बाद में उन्हें गूगल के साथ फुल टाइम काम करने का भी विकल्प दिया जाएगा.
फिलहाल आदित्य गूगल रेजिडेंसी प्रोग्राम में एक साल तक काम करेंगे, जिसके बाद उन्हें गूगल के साथ फुल टाइम काम करने का भी विकल्प दिया जाएगा.
मुंबई के रहने वाले आदित्य पालीवाल, गूगल की ओर से आयोजित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी रिसर्च टेस्ट में हिस्सा लेनेवाले 6,000 प्रतिभागियों में शामिल थे. इसमें 50 छात्रों कोचुना गया था. इनमें एक नाम आदित्य का भी था.
यही नहीं, आदित्य एसीएम इंटनेशनल कॉलेजिएट प्रोग्रामिंग कॉन्टेस्ट 2017-2018 के फाइनलिस्ट भी रह चुके हैं. यह कंप्यूटर लैंग्वेज कोडिंग की सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में से एक है.
प्रोग्रामिंग के अलावा ड्राइविंग, फुटबॉल और क्रिकेट जैसे खेलों में रुचिरखनेवाले आदित्य ने एक अंग्रेजी अखबार को दिये अपने साक्षात्कार में बताया, मुझे मार्च में ही इसके लिए ऑफर मिला था और मैं इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा था.
मैं बहुत खुश हूं और मैं आशा करता हूं कि गूगल में मेरे कार्यकाल के दौरान मुझे बहुत कुछ नया सीखने को मिलेगा. उन्होंने बंगलुरु में बिताये अपने पांच साल के अनुभव को साझा करते हुए बताया कि वह एक बेहतरीन समय था.
मेरे शिक्षकों ने हमेशा मुझे कुछ नया करने के लिए प्रोत्साहित किया और सपोर्ट भी किया. उन्होंने कहा कि मेरे सीनियर्स ने भी मेरे यहां तक पहुंचने में अहम रोल अदा किया है.