नहीं मिली एंबुलेंस, तो मां की लाश को बाइक में बांधकर पोस्टमॉर्टम के लिए पहुंचा बेटा

भोपाल : मध्‍यप्रदेश से मानवता को शर्मसार कर देने वाली खबर आ रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार टीकमगढ़ के मस्तापुर गांव में कुंवर बाई नाम की एक महिला की मौत हो गयी. महिला को सांप ने काटा जिसके बाद उसने दम तोड़ दिया. मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया, इसलिए लाश का पोस्टमॉर्टम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2018 8:36 AM

भोपाल : मध्‍यप्रदेश से मानवता को शर्मसार कर देने वाली खबर आ रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार टीकमगढ़ के मस्तापुर गांव में कुंवर बाई नाम की एक महिला की मौत हो गयी. महिला को सांप ने काटा जिसके बाद उसने दम तोड़ दिया. मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया, इसलिए लाश का पोस्टमॉर्टम किया जाना था.

अधिकारियों के सामने जुगाड़ गाड़ी पर शव ले गये परिजन, बोले- कफन का पैसा नहीं कहां से लाये एंबुलेंस

मृत महिला का बेटा मेहनत-मज़दूरी करता है. उसने मां की लाश ले जाने के लिए बार-बार कॉल किया, लेकिन सरकारी एंबुलेंस नहीं मिली. परेशान होकर बेटे ने हारकर मां की लाश को एक मोटर साइकिल पर बांधा और फिर लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए जैसे-तैसे लेकर मॉर्च्यूरी पहुंचा.

इस घटना का वीडियो धीरे-धीरे वायरल हो गया जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया.

Next Article

Exit mobile version