14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शख्‍स ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को बताया जिद्दी और अहंकारी फिर…

नयी दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को कहा कि वह इन दिनों सिर्फ अप्रिय भाषा सुन रही हैं. दरअसल , एक भारतीय यात्री अपना पासपोर्ट विमान में ही भूल जाने के बाद बाली हवाई अड्डे पर फंस गयी. उन्हें इंडोनेशिया के अधिकारियों ने आव्रजन पर रोक लिया था. महिला ने विदेश मंत्री […]

नयी दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को कहा कि वह इन दिनों सिर्फ अप्रिय भाषा सुन रही हैं. दरअसल , एक भारतीय यात्री अपना पासपोर्ट विमान में ही भूल जाने के बाद बाली हवाई अड्डे पर फंस गयी. उन्हें इंडोनेशिया के अधिकारियों ने आव्रजन पर रोक लिया था. महिला ने विदेश मंत्री से टि्वटर पर मदद मांगी , जिस पर स्वराज ने सकारात्मक जवाब दिया और हर मदद करने का वादा किया.

खैर इसके बाद की बातें हम बाद में बताएंगे इससे पहले हम बुधवार के ट्वीट की बात कर लें. बुधवार को #सुर्या नामक शख्‍स ने ट्वीट किया कि बस Mam जिद्दी हो गई और गुस्सा ज्यादा आ गया साथ ही पद का अहंकार भी ? इस ट्वीट के जवाब में सुषमा स्वराज ने लिखा कि भगवन कृष्ण के प्रति समपर्ण का भाव अहंकार छोड़ने पर ही आता है….गुस्सा तो आप कर रहे हैं….मैं तो आपके गुस्से के बाद भी अपना काम शांति से पहले की तरह कर रही हूं…

Tragedy of terror : सुषमा स्वराज ने कांग्रेस पर लगाया आरोप, मौत पर पार की आेछी राजनीति की सारी हदें

इसके जवाब में फिर #सुर्या ‏के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया- नहीं mam कल भी आपकी रेस्पेक्ट करता था,आज भी करता हूं , लेकिन बस एक छोटे से मुद्दे पर आपने पूरे देश की नही सुनी , और हां हमे गर्व है कि आप जैसी एक्टिव विदेश मंत्री है लेकिन आपकी भी जिम्मेदारी है थी कि बिना गुस्से के आप इसको slove कर देती !!

अब हम आते हैं मंगलवार की बात पर विदेश मंत्री के सकारात्मक जवाब के बाद भी जब महिला संतुष्ट नहीं हुई तो उसने फिर ट्वीट किया कि सुषमा स्वराज कृपया बताइए कि क्या कार्रवाई की जा रही है कि 24 घंटे से अधिक समय बीत गया है ? वह यहां फंसी हुई है… सिर्फ फालतू की बातों में समय बर्बाद किया जा रहा… इस पर , स्वराज ने अपने जवाब में ट्वीट किया , ‘‘ बेटा — मैं आपके गुस्से को समझ सकती हूं. हम हर कोशिश कर रहे हैं. हमारे महावाणिज्य दूत और राजदूत ने यह विषय उठाया है. अब हमने इंडोनेशिया के विदेश मंत्री से बात की है …’

पासपोर्ट विवाद : सुषमा स्वराज के बचाव में उतरे भाजपा महासचिव राम माधव

वहीं , एक ट्वीटर यूजर ने फंसी हुई यात्री की शिकायत पर सख्त ऐतराज जताते हुए कहा , ‘‘ वह स्वराज के खिलाफ अप्रिय भाषा का इस्तेमाल क्यों कर रही है ? ‘ इस पर , विदेश मंत्री ने जवाब दिया , ‘‘ बुरा मत मानिए…विदेश मंत्री इन दिनों सिर्फ अप्रिय भाषा सुन रही है. ‘ गौरतलब है कि लखनऊ स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र में एक हिंदू मुस्लिम दंपती को कथित तौर पर अपमानित करने को लेकर संबद्ध अधिकारी का तबादला होने के बाद से स्वराज को ट्रोल अपना निशाना बना रहे हैं.

https://twitter.com/TheSurya_/status/1016905759206981632?ref_src=twsrc%5Etfw

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें