नयी दिल्ली : इनसान ने हर क्षेत्र में प्रगति की है और नये-नये अविष्कार भी किए हैं लेकिन विकास की इस दौड़ में कई समस्याएं भी चुनौती बनकर खड़ी हुई. सीमित होते संसाधनों के बीच लगातार बढ़ती आबादी भी ऐसी ही एक चुनौती है. 11 जुलाई को पूरी दुनिया में विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है.
विश्व जनसंख्या दिवस की शुरूआत 11 जुलाई 1989 को संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम द्वारा की गई थी. दरअसल 11 जुलाई 1989 को ही विश्व की आबादी ने पांच अरब का आंकड़ा पार किया था और बढ़ती आबादी की चुनौती की तरफ पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षित करने के लिए इस दिन को विश्व जनसंख्या दिवस के तौर पर मनाने का फैसला किया गया.
1948 : येरूशलम पर पहला हवाई हमला.
1977: मार्टिन लूथर किंग जूनियर को मेडल ऑफ फ्रीडम से सम्मानित किया गया
1979 – अमेरिकी अंतरिक्ष प्रयोगशाला स्काई लैब धरती पर गिरी. यह हिंद महासागर और पश्चिम ऑस्ट्रेलिया में गिरी.