शर्मनाक! अस्पताल ले जाने की बजाए सड़क पर दम तोड़ते लड़कों के साथ सेल्फी लेते रहे लोग
जयपुर : राजस्थान के बाड़मेर में मंगलवार को एक शर्मसार कर देने वाली घटना प्रकाश में आयी. यहां सड़क हादसे में बुरी तरह जख्मी तीन लोग मदद की गुहार लगाते रहे, लेकिन वहां खड़े लोगों में से किसी ने भी उनकी मदद के लिए हाथ नहीं बढाया. और तो और लोग खून में लथपथ बाइक […]
जयपुर : राजस्थान के बाड़मेर में मंगलवार को एक शर्मसार कर देने वाली घटना प्रकाश में आयी. यहां सड़क हादसे में बुरी तरह जख्मी तीन लोग मदद की गुहार लगाते रहे, लेकिन वहां खड़े लोगों में से किसी ने भी उनकी मदद के लिए हाथ नहीं बढाया. और तो और लोग खून में लथपथ बाइक सवारों के साथ सेल्फी लेते रहे और घायलों का वीडियो बनाते रहे.
गुजरात : क्षतिग्रस्त पुल के कारण बच्चे पाया पकड़ कर करते हैं नदी पार, देखें वीडियो
गौर हो कि दोपहर करीब दो बजे एक स्कूल बस ने एक बाइक को टक्कर मार दी थी. टक्कर के बाद बाइक पर सवार एक शख्स की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जब कि दो शख्स सड़क पर तड़पते रहे पर कोई भी उन्हें अस्पताल लेकर नहीं गया. जब तक पुलिस घायलों की मदद पहुंची, तब तक काफी देर हो चुकी थी.
पुलिस ने मामले को लेकर जानकारी दी कि यदि घायलों को वक्त रहते इलाज मिल पाता, तो उनकी जान बच सकती थी.
Barmer: Three people who met with a road accident, succumbed to injuries even as onlookers clicked pictures and selfies instead of helping them. #Rajasthan (10.7.18) pic.twitter.com/h83Ejv0zw0
— ANI (@ANI) July 11, 2018