पीएम मोदी ने जब प्रकाश सिंह बादल को खड़े होने से रोक दिया…
मलोट (पंजाब) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेआज पंजाब के मलोट में किसान कल्याण रैली को संबोधित किया. किसानों को खरीफ फसल पर 150 प्रतिशत एमएसपी देने का केंद्रीय कैबिनेट द्वारा फैसला लिये जाने के बाद एनडीए की यह पहली किसान रैली है, जो 2019 के लोकसभा चुनाव के दृष्टिकोण से बेहद अहम है. इस रैली […]
मलोट (पंजाब) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेआज पंजाब के मलोट में किसान कल्याण रैली को संबोधित किया. किसानों को खरीफ फसल पर 150 प्रतिशत एमएसपी देने का केंद्रीय कैबिनेट द्वारा फैसला लिये जाने के बाद एनडीए की यह पहली किसान रैली है, जो 2019 के लोकसभा चुनाव के दृष्टिकोण से बेहद अहम है. इस रैली के दौरान प्रकाश सिंह बादल, मनोहर लाल खट्टर व सुखबीर सिंह बादल जैसे नेताओं ने संबोधित किया.
इनके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन की बारी आयी. मोदी जैसे ही संबोधन के लिए अपनी कुर्सी से उठे, सभी नेता भी उनके सम्मान में उठ खड़े हुए. इस दौरान मोदी के बगल में बैठे प्रकाश सिंह बादल भी मंच से उठने लगे, लेकिन मोदी ने हाथ पकड़ कर उन्हें रोक दिया. उसके बाद संबोधन में मोदी ने हमेशा की तरह प्रकाश सिंह बादल के प्रति गहरा सम्मान प्रकट किया.
मोदी ने उनके लिए परम आदरणीय व मार्गदर्शक जैसे संबोधन का प्रयोग किया. प्रधानमंत्री मोदी पहले भी कह चुके हैं कि उन्होंने प्रकाश सिंह बादल की अंगुली पकड़ कर राजनीति सीखी है. प्रकाश सिंह बादल देश के सबसे बुजुर्ग नेताओं में एक हैं और उनका काफी सम्मान है.