Burari suicide case: 11 में से 10 का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आया, पुलिस ने बताया फांसी लगाने के कारण हुई मौत

नयी दिल्ली : दिल्ली के चौंकाने वाले बुराड़ी आत्महत्या मामले में आज 11 में से 10 लोगों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गयी और पुलिस ने बताया कि इन लोगों ने खुद फांसी लगायी थी. इनके शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं. पुलिस ने बताया कि परिवार की सबसे वृद्ध महिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2018 4:15 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली के चौंकाने वाले बुराड़ी आत्महत्या मामले में आज 11 में से 10 लोगों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गयी और पुलिस ने बताया कि इन लोगों ने खुद फांसी लगायी थी. इनके शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं. पुलिस ने बताया कि परिवार की सबसे वृद्ध महिला का पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी नहीं आया है, केवल उनका ही शव जमीन पर मिला था.

गौरतलब है कि इस मामले में अबतक पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है कि क्या यह घटना आत्महत्या की ही है या साजिश के तहत हत्या की गयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी इस बात के कोई संकेत नहीं मिले हैं कि इनकी हत्या हुई है, ऐसे में यह सवाल लाजिमी है कि आखिर पूरे परिवार ने आत्महत्या क्यों की? तंत्र-मंत्र की बात उठ रही है पर अभी तक दावे के साथ कुछ नहीं कहा जा रहा है.
ज्ञात हो कि एक जुलाई को दिल्ली के बुराड़ी के संत नगर इलाके में एकसाथ 11 शव मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया था. मरने वालों में 10 की आंखों पर पट्टी बंधी मिली और वे रेलिंग से लटके मिले थे जबकि एक का शव जमीन पर मिला था.

बुराड़ी मौत : ‘पांच आत्माओं’ का पता लगाने में जुटी पुलिस, उज्जैन के तांत्रिक का जुटा एंगल

बुराड़ी मौत मामला : पोस्टमार्टम में संघर्ष के कोई संकेत नहीं मिले, क्या मामला आत्महत्या का ही?

Next Article

Exit mobile version