मलेशिया सरकार के फैसले से विश्वास हुआ है कि एक दिन भारत वापस लौटूंगा
नयी दिल्ली : विवादास्पद इस्लामी उपदेशक जाकिर नाइक को भारत लाना आसान नहीं होगा. मलेशिया सरकार के फैसले के बाद नाइक ने वहां की सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा, मैं धन्यवाद देता हूं मलेशिया की सरकार ने निष्पक्ष होकर यह फैसला लिया. मलेशिया के पीएम ने मुझे यहा रहने की इजाजत दी है मैं […]
नयी दिल्ली : विवादास्पद इस्लामी उपदेशक जाकिर नाइक को भारत लाना आसान नहीं होगा. मलेशिया सरकार के फैसले के बाद नाइक ने वहां की सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा, मैं धन्यवाद देता हूं मलेशिया की सरकार ने निष्पक्ष होकर यह फैसला लिया. मलेशिया के पीएम ने मुझे यहा रहने की इजाजत दी है मैं मलेशिया के कानून और शांति और भाईचारे का सम्मान करता हूं इनकार पालन करूंगा.
This decision reaffirms my faith in Malaysia’s justice & communal harmony & is a testimony to success of multiracial diversity of this country. Finally, while I hope that justice and peace return to my homeland, India: Zakir Naik in a statement (file pic) pic.twitter.com/QZHwExdMIN
— ANI (@ANI) July 11, 2018
मलेशिया सरकार के इस फैसले ने मेरा यहां की कानून व्यवस्था पर विश्वास बढ़ाया है. उम्मीद करता हूं कि यह न्याय मुझे अपने देश भारत वापस ले जाने में मदद करेगा.नाइक को वापस लाना आसान नहीं होगा क्योंकि इंटरपोल ने भी नाइक के खिलाफ नोटिस जारी करने से मना कर दिया. उल्टे नाइक जल्द ही मलेशिया की टीवी पर प्राइम टाइम में दिखेगा. मलेशिया सरकार ने जाकिर नाइक को अपने सरकारी चैनल पर प्राइम टाइम में स्पॉट दिया है.