10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शर्मनाक : हादसे में घायल लोग तड़पते रहे, लोग वीडियो-सेल्फी में मशगूल, घायलों की मौत

जयपुर : राजस्थान के बाड़मेर जिले में मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है जिसमें एक दुर्घटना में घायल हुए लोगों की मदद करने की बजाय स्थानीय लोग सेल्फी और वीडियो बनाते रहे. तीनों घायलों की मौत हो गयी. दुर्घटना के शिकार तीन घायलों में से एक व्यक्ति खून में लथपथ था और […]

जयपुर : राजस्थान के बाड़मेर जिले में मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है जिसमें एक दुर्घटना में घायल हुए लोगों की मदद करने की बजाय स्थानीय लोग सेल्फी और वीडियो बनाते रहे. तीनों घायलों की मौत हो गयी.

दुर्घटना के शिकार तीन घायलों में से एक व्यक्ति खून में लथपथ था और दर्द से कराह रहा था, लेकिन भीड़ में से कोई भी व्यक्ति उसकी मदद करने को आगे नहीं आया, बल्कि लोग सड़क पर पड़े घायलों की सेल्फी और वीडियो बनाते रहे. पुलिस ने कहा कि यदि समय पर घायलों को मदद मिल जाती, तो तीन में से दो को बचाया जा सकता था. घायलों में से एक की मौके पर ही मौत हो गयी. एक घायल की बाड़मेर के अस्पताल में उपचार के दौरान और एक अन्य घायल की जोधपुर के अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गयी. बाड़मेर के चौहटन थानाधिकारी मनोहर ने बुधवार को बताया कि सोमवार को चौहटन क्षेत्र में मोटरसाइकिल पर जा रहे तीन दोस्तों को एक स्कूल बस ने टक्कर मार दी थी, जिससे तीनों बाइक सवार घायल हो गये थे. उन्होंने बताया कि हादसे में परमानंद मेघवाल की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, दो घायलों चदांराम एवं गेमराराम को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर लाया गया. उपचार के दौरान गेमराराम की बाड़मेर में मौत हो गयी. वहीं, गंभीर रूप से घायल चंदाराम को जोधपुर रैफर किया गया, लेकिन रास्ते में उसकी भी मौत हो गयी. तीनों मृतकों की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच थी.

थानाधिकारी ने कहा कि यह मानवता के खिलाफ है, जो लोग वहां मौजूद थे उन्हें घायलों की मदद करनी चाहिए थी, लेकिन मदद की बजाय सेल्फी और वीडियो बनाने में व्यस्त थे, मुझे भी इसकी जानकारी बाद में मिली. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक मिनट 43 सेकेंड के वीडियो में लगभग 20 लोग दुर्घटना स्थल पर दिखायी दे रहे हैं, लेकिन कोई भी घायलों की मदद के लिए आगे नहीं आया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें