20 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुपवाड़ा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान शहीद, एक घायल

श्रीनगर : कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के कांदी जंगल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में पैरा कमांडो का एक जवान शहीद हो गया. इस मुठभेड़ में एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. बताया […]

श्रीनगर : कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के कांदी जंगल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में पैरा कमांडो का एक जवान शहीद हो गया. इस मुठभेड़ में एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

बताया जा रहा है कि सेना, 3 और 4 पैरा कमांडो, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के एक संयुक्त ऑपरेशन में कुपवाड़ा के कांदी जंगलों में 4-5 आतंकियों की घेराबंदी की गयी है. सेना की 47 राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों को बुधवार दोपहर कुपवाड़ा के कांदी इलाके में आतंकियों कीमौजूदगी की जानकारी मिली थी. इस सूचना पर जंगल की घेराबंदी करते हुए पैरा कमांडो और सेना के जवानों ने एसओजी के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इस कार्रवाई के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में 3 पैरा स्पेशल कमांडो के मुकुल मीणा और एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गये.

इसके बाद सेना की 4 पैरा कमांडो की टीम को इलाके में तैनात किया गया और घायल दोनों जवानों को तत्काल स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल किया गया, जहां चिकित्सकों ने मीणा को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि कांदी के जंगलों में आतंकियों की भारी गोलाबारी को देखते हुए अब 4 पैरा कमांडो के जवानों के साथ एसओजी और सेना की कुछ और टीमों को तैनात किया गया है. हालांकि, इस मुठभेड़ में किसी आतंकी के ढेर होने की सूचना अब तक नहीं मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें