कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने राहुल गांधी को बताया ”जोकर”
नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद से पार्टी के अंदर विरोध के स्वर और मुखर होते जा रहे हैं. केरल में कांग्रेस के एक बड़े नेता ने पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी को जोकर कहा. केरल में कांग्रेस सांसद और पार्टी अध्यक्ष टी एच मुस्तफा ने लोकसभा चुनाव में […]
नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद से पार्टी के अंदर विरोध के स्वर और मुखर होते जा रहे हैं. केरल में कांग्रेस के एक बड़े नेता ने पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी को जोकर कहा. केरल में कांग्रेस सांसद और पार्टी अध्यक्ष टी एच मुस्तफा ने लोकसभा चुनाव में हार के लिए राहुल को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि राहुल को हार की जिम्मेदारी लेते हुए पार्टी के सारे पदों से इस्तीफा दे देना चाहिए.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी यदि पार्टी में पदों से इस्तीफा खुद नहीं देते हैं तो उन्हें हटा देना चाहिए. पूर्व मंत्री टी. एच. मुस्तफा ने कहा कि अब राहुल की जगह उनकी बहन प्रियंका को कांग्रेस की कमान सौंपनी चाहिए.
गौरतलब हो कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद रह-रह कर पार्टी के अंदर बगावत के स्वर गूंजने लगते हैं. हार के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. हालांकि पार्टी के बड़े नेताओं ने हार के लिए राहुल को जिम्मेदार मानने से इंकार किया है.