रिश्तेदार के यहां छापों के बाद योगेंद्र यादव को मिला कांग्रेस का साथ

कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने पूछा, क्या किसानों के लिए आवाज उठाने वालों पर आयकर का छापा डलवाएगी सरकार नयीदिल्ली : कांग्रेस ने स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव के रिश्तेदार के अस्पताल पर हुई छापेमारी की निंदा करते हुए आज सवाल किया कि क्या सरकार यह संदेश दे रही है कि किसानों के हित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2018 1:26 PM

कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने पूछा, क्या किसानों के लिए आवाज उठाने वालों पर आयकर का छापा डलवाएगी सरकार

नयीदिल्ली : कांग्रेस ने स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव के रिश्तेदार के अस्पताल पर हुई छापेमारी की निंदा करते हुए आज सवाल किया कि क्या सरकार यह संदेश दे रही है कि किसानों के हित के लिए आवाज उठाने वालों के खिलाफ वह छापे डलवाएगी. पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने ट्वीट कर कहा, ‘क्या सरकार संदेश दे रही है कि अगर आप किसानों के हितों की बात करेंगे तो वह आपके यहां आयकर का छापा डलवायेगी? कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यादव के रिश्तेदार के यहां हुई छापेमारी की निंदा करते हुए कहा, प्रतिशोध के इस रवैये की निंदा करता हूं. यह बहुत शर्मनाक और चिंताजनक है कि योगेंद्र यादव के परिवार को आयकर के छापे से धमकाया गया है.’

उन्होंने सवाल किया कि क्या सरकार यह बताएगी कि नीरव मोदी की कंपनी से 20 लाख रुपये के जेवरात खरीदने के लिए कितने लोगों के यहां छापेमारी की गयी? दरअसल, आयकर विभाग ने हरियाणा के रेवाड़ी में योगेंद्र यादव के रिश्तेदार के अस्पताल समूह के विभिन्न परिसरों में छापेमारी कर करीब 22 लाख रुपये नकद बरामद किये हैं. इससे पहले यह सूचना मिली थी कि अस्पताल समूह ने गहने खरीदने के लिए नीरव मोदी की फर्म को नकद भुगतान किया था.

दूसरी तरफ, यादव ने कल ट्वीट कर दावा किया था, ‘मोदी सरकार अब मेरे परिवार को निशाना बना रही है. रेवाड़ी में किसानों को फसल की अच्छी कीमत दिलाने और शराब की दुकानों के खिलाफ मेरी नौ दिनों की पदयात्रा के दो दिन बाद मेरी बहन के अस्पताल पर आयकर विभाग ने छापा मारा है. मेरी बहन का अस्पताल- नर्सिंग होम रेवाड़ी में है. कृपया मेरी तलाशी लो, मेरे घर की लो, लेकिन मेरे परिवार को क्यों निशाना बना रहे हो?’

Next Article

Exit mobile version