नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता शशि थरूर ने अपने हिंदू पाकिस्तान वालेबयान पर छिड़े विवाद काे खत्म करने का रास्ता अपने ही अंदाज में बताया है. उन्होंने भाजपा के प्रेस कान्फ्रेंस के बाद कहा अगर भाजपा हिंदू राष्ट्र की धारणा में विश्वास नहीं करती है तो वह आधिकारिक तौर पर यह कह दे कि हम हिंदू राष्ट्र में विश्वास नहीं करते हैं, बल्कि एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र में विश्वास करते हैं. इससे बहस खत्म हो जाएगी.
उल्लेखनीय है कि कल शशि थरूर ने यह बयान दिया था कि अगर 2019 में भाजपा फिर चुनाव जीत कर सरकार बनाएगी तो भारत हिंदू पाकिस्तान बन जाएगा. उनके इस बयान की भाजपा ने तीखे शब्दों में निंदा की है और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से आधिकारिक तौर पर स्पष्टीकरण की मांग की है. थरूर ने अपने कल के बयान को आज भी दोहराया और कहा कि वे इस पर कायम हैं.
हालांकि, इस बीच कांग्रेस की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने शशि थरूर के बयान से असहमति जतायी. उन्होंने कहा कि हमारा राष्ट्र सभी को अपना मानता है. उन्होंने कहा कि शशि थरूर ने यह बयान निजी तौर पर दिया है. हालांकि उन्होंने कहा कि भाजपा-आरएसएस अपनी विचारधारा थोपना चाहते हैं, जिसे देश खारिज देगा.
यह खबर भी पढ़ें :