हामिद अंसारी का सवाल- विक्टोरिया मेमोरियल हो सकता है तो जिन्ना की तस्वीर क्यों नहीं ?
नयी दिल्ली : अगर देश में विक्टोरिया मेमोरियल हो सकता है तो जिन्ना की तस्वीर क्यों नहीं ? यह बात भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कही है. अंग्रेज़ी अख़बार द टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दिये साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर लगाने में कुछ भी […]
नयी दिल्ली : अगर देश में विक्टोरिया मेमोरियल हो सकता है तो जिन्ना की तस्वीर क्यों नहीं ? यह बात भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कही है. अंग्रेज़ी अख़बार द टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दिये साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर लगाने में कुछ भी गलत नहीं है.
आगे अंसारी ने कहा कि अब विक्टोरिया मेमोरियल है तो है. तस्वीरों और इमारतों पर हमला करना हमारी संस्कृति का हिस्सा नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि इस समय भारतीय अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों में असहजता का माहौल बना हुआ है जिसे दूर करना जरूरी है.
जिन्ना की तस्वीर को लेकर एएमयू में बवाल, योगी सेना ने दी चेतावनी
तीन तलाक पर जब उनसे प्रश्न किया गया तो उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह गैर-इस्लामिक है और एक सामाजिक बुराई बन चुका है. हालांकि पूर्व उपराष्ट्रपति ने इससे जुड़ा एक सवाल भी पूछा. उन्होंने कहा कि यदि आप तीन तलाक के आरोप में किसी पुरुष को जेल भेज देंगे तो उसकी पत्नी या पूर्व पत्नी का खर्च कैसे चलेगा?