जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में आतंकी हमला, दो जवान शहीद
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शुक्रवार को आतंकी हमले में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गये जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. आधिकारिक सूत्रों ने बताया अनंतनाग जिले के अछाबल चौक में कानून – व्यवस्था की ड्यूटी पर लगे सीआरपीएफ के एक दल पर आतंकियों ने गोलीबारी की और इसके बाद […]
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शुक्रवार को आतंकी हमले में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गये जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया अनंतनाग जिले के अछाबल चौक में कानून – व्यवस्था की ड्यूटी पर लगे सीआरपीएफ के एक दल पर आतंकियों ने गोलीबारी की और इसके बाद वे फरार हो गये. इस दौरान एक आम नागरिक घायल हो गया.
ISIS के टार्गेट पर थी दिल्ली, सुरक्षा एजेंसियों ने नाकाम किया तीन बड़ा आतंकी हमला
उन्होंने बताया कि मारे गये सीआरपीएफ के जवानों में सहायक उप निरीक्षक मीना और कांस्टेबल संदीप शामिल हैं. इलाके की घेराबंदी कर दी गयी है और हमलावरों की तलाश की जा रही है.