नरेंद्र मोदी का भगवान जगन्नाथ के मंदिर से बहुत पुराना जुड़ाव है
जमालपुर क्षेत्र में स्थित मंदिर से निकाली गयी है 141वीं रथयात्रा
अहमदाबाद : देश में दो शहरों में भगवान जगन्नाथ की वार्षिक रथयात्रा भव्य होती है – एक पुरी और दूसरा अहमदबाद. अहमदाबाद में आज भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा सुबह शुरू हुई. इस रथयात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के साथ भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह भी शामिल हुए. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से भगवान जगन्नाथ के लिए विशेष तौर पर भोग सामग्री भेजी. मालूम हो कि प्रधानमंत्री मोदी व भाजपा अध्यक्ष शाह का अहमदाबाद गृहनगर भी है. दोनों नेताओं का इस शहर से गहरा जुड़ाव है.
अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर से भगवान की वार्षिक रथयात्रा निकाली गयी. उनके रथ को बेहद आकर्षक ढंग से सजाया गया है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान के दर्शन के लिए सड़कों पर निकले हैं. भगवान जगन्नाथ की 141वीं रथ यात्रा जमालपुर क्षेत्र के जगन्नाथ मंदिर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में कल सुबह निकालीगयी है.
Ahmedabad: Latest #visuals of the annual Jagannath Rath Yatra from Jagannath Temple. #Gujarat pic.twitter.com/uExwriSlp8
— ANI (@ANI) July 14, 2018
BJP President Amit Shah attends aarti at Jagannath Temple in Ahmedabad. #Gujarat pic.twitter.com/nEQmvp2kXM
— ANI (@ANI) July 13, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भेजी नैवेद्य सामग्री
सालाना जगन्नाथ यात्रा की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के भगवान जगन्नाथ मंदिर में पारंपरिक नैवेद्य सामग्री भेजी है. प्रधानमंत्री पिछले कई वर्षों से मंदिर को रथ यात्रा से पहले नैवेद्य सामग्री भेजते रहे हैं. मंदिर के प्रमुख पुरोहित दिलीपदासजी महराज ने कहा, “ हमेशा की तरह प्रधानमंत्री ने अपने प्रतिबद्धता बनाए रखी और अंकुरित मूंग, जामुन, अनार और आम भेजे. इनका भोज भगवान जगन्नाथ को लगाया जाएगा.”
मंदिर के न्यासी महेंद्र झा ने बताया कि मोदी अपने शुरुआती दिनों में यहां कुछ समय के लिए रहा करते थे. उन्होंने बताया, “मोदी अपने जीवन के शुरुआती दिनों में यहां रूके थे, जब वह मशहूर व्यक्ति नहीं थे. मोदी इस मंदिर सेजुड़े हुए हैं.”
भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान उन्हें पारंपरिक रूप से अंकुरित मूंग और और जामुन का भोग लगाया जाता है.
#Visuals of the annual Jagannath Rath Yatra from Jagannath Temple in Ahmedabad. #Gujarat pic.twitter.com/1vkeBHaY67
— ANI (@ANI) July 14, 2018