विधानसभा चुनाव : कांग्रेस का मध्यप्रदेश में गठबंधन को हां, राजस्थान में ना
नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज चुनावी राज्यों मध्यप्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ में भाजपा को हराने के लिए चुनावी गंठबंधन की संभावनाओं पर प्रमुख नेताओं व प्रदेश इकाई के साथ चर्चा की. इस बैठक में मध्यप्रदेश में जहां गठबंधन पर हामी भरी गयी, वहीं राजस्थान में गठबंधन की जरूरत को खारिज कर […]
नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज चुनावी राज्यों मध्यप्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ में भाजपा को हराने के लिए चुनावी गंठबंधन की संभावनाओं पर प्रमुख नेताओं व प्रदेश इकाई के साथ चर्चा की. इस बैठक में मध्यप्रदेश में जहां गठबंधन पर हामी भरी गयी, वहीं राजस्थान में गठबंधन की जरूरत को खारिज कर दिया गया.
We are capable of defeating BJP on all seats in Rajasthan. There were no talks of alliance with any specific party, however, in our meeting with Rahul Ji we gave him perspective of circumstances under which polls will take place: Sachin Pilot, on possibility of alliance with BSP pic.twitter.com/9Zumk6y3US
— ANI (@ANI) July 14, 2018
बैठक के बाद राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि हम खुद के बल पर राजस्थान में सभी सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं और जीत हासिल कर सकते हैं. हमें वहां किसी पार्टी के साथ गठजोड़ की जरूरत नहीं है.
वहीं, मध्यप्रदेश में कांग्रेस बसपा व सपा जैसी पार्टी से गठजोड़ की संभावना तलाश रही है. अगर इन दलों के साथ गठजोड़ होता है तो उत्तरप्रदेश से सटे जिलों की विधानसभा सीटों पर तालमेल की स्थिति बन सकती है. मालूम हो कि सपा व बसपा का प्रभाव उत्तरप्रदेश में ही है. छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस अजीत जोगी के पार्टी छोड़ जाने के बाद गठजोड़ की संभावनाएं तलाश रही है.
यह खबर भी पढ़ें :