विधानसभा चुनाव : कांग्रेस का मध्यप्रदेश में गठबंधन को हां, राजस्थान में ना

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज चुनावी राज्यों मध्यप्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ में भाजपा को हराने के लिए चुनावी गंठबंधन की संभावनाओं पर प्रमुख नेताओं व प्रदेश इकाई के साथ चर्चा की. इस बैठक में मध्यप्रदेश में जहां गठबंधन पर हामी भरी गयी, वहीं राजस्थान में गठबंधन की जरूरत को खारिज कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2018 2:49 PM

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज चुनावी राज्यों मध्यप्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ में भाजपा को हराने के लिए चुनावी गंठबंधन की संभावनाओं पर प्रमुख नेताओं व प्रदेश इकाई के साथ चर्चा की. इस बैठक में मध्यप्रदेश में जहां गठबंधन पर हामी भरी गयी, वहीं राजस्थान में गठबंधन की जरूरत को खारिज कर दिया गया.

बैठक के बाद राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि हम खुद के बल पर राजस्थान में सभी सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं और जीत हासिल कर सकते हैं. हमें वहां किसी पार्टी के साथ गठजोड़ की जरूरत नहीं है.

वहीं, मध्यप्रदेश में कांग्रेस बसपा व सपा जैसी पार्टी से गठजोड़ की संभावना तलाश रही है. अगर इन दलों के साथ गठजोड़ होता है तो उत्तरप्रदेश से सटे जिलों की विधानसभा सीटों पर तालमेल की स्थिति बन सकती है. मालूम हो कि सपा व बसपा का प्रभाव उत्तरप्रदेश में ही है. छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस अजीत जोगी के पार्टी छोड़ जाने के बाद गठजोड़ की संभावनाएं तलाश रही है.

यह खबर भी पढ़ें :

भाजपा की मोदी सरकार ने राज्यसभा के लिए क्यों चुने ये चार नाम?

Next Article

Exit mobile version