नयी दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) नेशनिवार को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिये. प्रारंभिक परीक्षा तीन जून को हुई थी.
यूपीएससी ने नतीजों की घोषणा upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर की. उम्मीदवार इन वेबसाइट्स पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं. लगभग 3 लाख उम्मीदवारों को यूपीएससी प्री रिजल्ट 2018 का इंतजार था.
ऐसे चेक करें रिजल्ट –
- upsconline.nic.in पर जायें
- Result – Civil Services(Preliminary) Examination 2018, परिणाम – सिविल सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा, 2018 के लिंक पर क्लिक करें
- अब एक पीडीएफ खुलेगी. उस पर रोल नंबर चेक करें
यूपीएससी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि सफल उम्मीदवारों से कहा गया है कि वे फिर से विस्तृत आवेदन पत्र में सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा के लिए आवेदन करें.
28 सितंबर से आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए डीएएफ ऑनलाइन भरें और ऑनलाइन जमा करें. डीएएफ 23 जुलाई से 6 अगस्त तक उपलब्ध रहेगा.
आयोग आईएएस, आईएफएस और आईपीएस सहित अन्य सेवाओं के लिए अधिकारी चुनने के लिए तीन चरणों – प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार में सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करता है.
UPSC ने सिविल सर्विसेज प्रीलिमिनरी एग्जामिनेशन 2018 की आवेदन प्रक्रिया फरवरी, 2018 में शुरू की थी. इस साल आयोग ने 782 वैकेंसी के लिए आवेदन फॉर्म जारी किये थे.
इसके लिए प्रीलिम्स एग्जाम 3 जून को आयोजित हुए थे. प्रीलिम्स पास करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में बैठना होगा जो 1 अक्तूबर को आयोजित होगी.