राजीव गांधी सद्भावना पुरस्कार के लिए नामांकन आमंत्रित
नयी दिल्ली : राष्ट्रीय सद्भावना के निर्माण में उल्लेखनीय योगदान के लिए इस साल दिये जाने वाले राजीव गांधी राष्ट्रीय सद्भावना पुरस्कार के वास्ते 30 जून तक नामांकन आमंत्रित किये गये हैं. राजीव गांधी राष्ट्रीय सद्भावना पुरस्कार सलाहकार समिति द्वारा यहां जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार समिति ने वर्ष 2013 के पुरस्कार के लिए 30 […]
नयी दिल्ली : राष्ट्रीय सद्भावना के निर्माण में उल्लेखनीय योगदान के लिए इस साल दिये जाने वाले राजीव गांधी राष्ट्रीय सद्भावना पुरस्कार के वास्ते 30 जून तक नामांकन आमंत्रित किये गये हैं.
राजीव गांधी राष्ट्रीय सद्भावना पुरस्कार सलाहकार समिति द्वारा यहां जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार समिति ने वर्ष 2013 के पुरस्कार के लिए 30 जून तक सुनिश्चित प्रारुप में नामांकन आमंत्रित किये हैं. राज्यसभा सदस्य कर्ण सिंह इस पुरस्कार सलाहकार समिति के अध्यक्ष हैं.
यह पुरस्कार हर साल राजीव गांधी के जन्म दिन 20 अगस्त को ऐसे व्यक्ति या संस्था को दिया जाता है जिसने कौमी एकता की स्थापना, राष्ट्रीय सद्भाव के निर्माण और हिंसा एवं आतंकवाद के खिलाफ उल्लेखनीय योगदान किया हो.पुरस्कार के तौर पर एक प्रशस्ति पत्र और पांच लाख रुपये की नकद राशि दी जाती है.