छत्तीसगढ़ : नक्सली हमले में 2 बीएसएफ जवान शहीद, एक गंभीर रूप से घायल
रायपुर : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गये जबकि एक अन्य जवान घायल हो गया है. जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने तलाशी अभियान पर निकले जवानों पर फायरिंग कर दी. नक्सलियों के द्वारा की गयी फायरिंग में जवानों की जान चली गयी. शहीद जवान […]
रायपुर : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गये जबकि एक अन्य जवान घायल हो गया है. जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने तलाशी अभियान पर निकले जवानों पर फायरिंग कर दी. नक्सलियों के द्वारा की गयी फायरिंग में जवानों की जान चली गयी.
शहीद जवान बीएसएफ की 175वीं बटालियन के थे. हमले के बाद घायल जवान को रायपुर लाने के लिए एमआई-17 हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी थी, लेकिन खराब मौसम के कारण हेलिकॉप्टर को बीच रास्ते से ही लौटना पड़ा. जख्मी जवान की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
घटना रविवार तड़के करीब 3.45 बजे की बतायी जा रही है. जहां नक्सलियों ने हमला किया वह इलाका प्रतापपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आता है.