भारत-बांग्लादेश के बीच संशोधित यात्रा समझौते पर हस्ताक्षर

ढाका/नयी दिल्‍ली: भारत ने बांग्लादेश के नागरिकों के लिए वीजा पाबंदियों में ढील देने के लिए पड़ोसी देश के साथ संशोधित यात्रा समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं. बांग्लादेश यात्रा पर आये गृह मंत्री राजनाथ सिंह और उनके समकक्ष असदुज्जमान खान की मौजूदगी में यहां दोनों देशों के बीच समझौता हुआ. सिंह तीन दिन की यात्रा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2018 5:59 PM

ढाका/नयी दिल्‍ली: भारत ने बांग्लादेश के नागरिकों के लिए वीजा पाबंदियों में ढील देने के लिए पड़ोसी देश के साथ संशोधित यात्रा समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं. बांग्लादेश यात्रा पर आये गृह मंत्री राजनाथ सिंह और उनके समकक्ष असदुज्जमान खान की मौजूदगी में यहां दोनों देशों के बीच समझौता हुआ. सिंह तीन दिन की यात्रा पर आये हैं.

डेली स्टार की खबर के अनुसार संशोधित यात्रा समझौते (आरटीए)-2018 के तहत स्वतंत्रता सेनानियों और बुजुर्ग बांग्लादेशी नागरिकों को भारत से पांच साल का मल्टीपल वीजा मिलेगा. सिंह और खान ने भारत और बांग्लादेश के बीच छठी गृह मंत्री स्तरीय वार्ता भी की.

सिंह ने यहां ढाकेश्वरी मंदिर में दर्शन किये. उन्होंने बंगबंधु संग्रहालय का दौरा भी किया और बांग्लादेश के राष्ट्रपिता शेख मुजीबुर रहमान को श्रद्धांजलि अर्पित की. सिंह ने ट्वीट किया , उस जगह को देखकर बहुत ही प्रभावित हुआ जहां उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों ने शहादत दी. बांग्लादेश और दक्षिण एशिया के प्रति उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version