अनुच्छेद 370 : एआईपी के राशिद ने सदन का विशेष सत्र बुलाने की मांग की

श्रीनगर : अवामी इत्तेहाद पार्टी के अध्यक्ष शेख अब्दुल राशिद ने जम्मू-कश्मीर का विशेष सत्र बुलाने की आज मांग की ताकि प्रस्ताव पारित कर पूर्ण स्वायत्ता बहाल करने की मांग की जाये, जो राज्य को भारत के संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत प्राप्त है. राशिद ने यहां संवाददाताओं से कहा, मैंने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2014 5:58 PM

श्रीनगर : अवामी इत्तेहाद पार्टी के अध्यक्ष शेख अब्दुल राशिद ने जम्मू-कश्मीर का विशेष सत्र बुलाने की आज मांग की ताकि प्रस्ताव पारित कर पूर्ण स्वायत्ता बहाल करने की मांग की जाये, जो राज्य को भारत के संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत प्राप्त है.

राशिद ने यहां संवाददाताओं से कहा, मैंने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को पत्र लिखकर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है जो सदन के नेता भी हैं. सत्र के दौरान राज्य को भारत के संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत प्राप्त स्वायत्ता की बहाली की मांग के लिए प्रस्ताव पारित किया जाए.

उत्तर कश्मीर के लांगते विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक राशिद ने कहा कि चूंकि राज्य का विशेष दर्जा धीरे-धीरे खत्म हुआ है इसलिए जरुरी है कि विधानसभा संविधान के मुताबिक इसके मूल रुप में बहाली के लिए कदम उठाये और इसकी रक्षा करे.

Next Article

Exit mobile version