जम्मू-कश्मीर में जलप्रपात में चट्टान गिरने से सात की मौत, 30 जख्मी
जम्मू : जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवारको सियार बाबा जलप्रपात पर बड़ा हादसा हुआ. जलप्रपात में चट्टान गिरने से यहां स्नान कर रहे सात लोगों की मौत हो गयी, जबकि 30 अन्य घायल हो गये. रियासी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ताहिर सजाद भट ने बताया कि घटना अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे हुई जब […]
जम्मू : जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवारको सियार बाबा जलप्रपात पर बड़ा हादसा हुआ. जलप्रपात में चट्टान गिरने से यहां स्नान कर रहे सात लोगों की मौत हो गयी, जबकि 30 अन्य घायल हो गये.
रियासी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ताहिर सजाद भट ने बताया कि घटना अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे हुई जब उत्तर भारत के बड़े जलप्रपातों में से एक सियार बाबा जलप्रपात में लोगों का एक समूह स्नान कर रहा था. इनमें से अधिकतर युवा लोग थे. यह जलप्रपात रियासी से दस किलोमीटर दूर तलवारा में स्थित है. उन्होंने बताया कि सात लोगों की मौत हो गयी और 30 लोग घायल हो गये. भट्ट ने बताया कि घटनास्थल पर काफी संख्या में लोग रविवार की छुट्टी मनाने के लिए जमा हुए थे. इनमें से कई लोग जलप्रपात में स्नान कर रहे थे तभी घटना हुई.
एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि वहां मौजूद अन्य लोग मलबे के अंदर दबे लोगों को निकालने के लिए दौड़े. उन्होंने कहा कि अंतिम खबर मिलने तक राहत अभियान जारी था. उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कई जख्मी लोगों की हालत गंभीर है. अधिकारी ने बताया कि अधिकतर मृतक एवं जख्मी जम्मू जिले से हैं. जख्मी लोगों में उत्तर प्रदेश के अशोक कुमार और उनका पांच वर्ष का बेटा भी शामिल है. अधिकारी ने बताया कि आठ लड़के और लड़कियों तथा सात महिलाओं का उपचार स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. उन्होंने कहा कि जख्मी लोगों को निजी कारों से रियासी जिले के अस्पताल पहुंचाया गया.
राज्यपाल एनएन वोहरा ने इस दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख जताया है और श्री माता वैष्णो देवी मंदिर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी धीरज गुप्ता से जख्मी लोगों के उपचार पर आये पूरे खर्च को मंदिर बोर्ड की तरफ से वहन करने के लिए कहा. गुप्ता ने राज्यपाल को बताया कि ककरियाल में मंदिर के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में 31 लोगों का उपचार चल रहा है. इनमें से तीन लोगों की स्थिति गंभीर है. नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने घटना पर दुख और शोक जताया.