आइडिया, एयरटेल, वोडाफोन ने पंजाब में 3जी सेवा शुरु की
चंडीगढ: दूरसंचार आपरेटर आइडिया सेलुलर, एयरटेल और वोडाफोन ने 22 में से 21 सेवा क्षेत्रों में अपना दायरा बढाते हुए आज पंजाब में 3जी सेवाओं की शुरुआत की.यद्यपि पंजाब में 3जी स्पेक्ट्रम का स्वामित्व आइडिया सेलुलर के पास है, एयरटेल और वोडाफोन इसका इस्तेमाल 3जी इंट्रा.सर्किल रोमिंग समझौते के तहत कर सकती हैं. आइडिया सेलुलर […]
चंडीगढ: दूरसंचार आपरेटर आइडिया सेलुलर, एयरटेल और वोडाफोन ने 22 में से 21 सेवा क्षेत्रों में अपना दायरा बढाते हुए आज पंजाब में 3जी सेवाओं की शुरुआत की.यद्यपि पंजाब में 3जी स्पेक्ट्रम का स्वामित्व आइडिया सेलुलर के पास है, एयरटेल और वोडाफोन इसका इस्तेमाल 3जी इंट्रा.सर्किल रोमिंग समझौते के तहत कर सकती हैं.
आइडिया सेलुलर के मुख्य परिचालन अधिकारी :पंजाब, जम्मू कश्मीर व हिमाचल प्रदेश: सुधीर प्रधान ने कहा, ‘‘ आइडिया पंजाब में 3जी सेवाओं की पेशकश करने वाली अकेली जीएसएम आपरेटर है. आइडिया की 3जी सेवाओं से ग्राहकों को तेज गति से आडियो व वीडियो फाइलें उपयोग करने की सुविधा होगी.’’
इस बीच, एयरटेल ने एक बयान में कहा कि कंपनी द्वारा अन्य आपरेटरों के साथ इंट्रा.सर्किल रोमिंग समझौता करने के बाद कंपनी के ग्राहकों को राज्य में 3जी सेवाएं उपलब्ध कराई गई हैं. वोडाफोन ने भी कहा कि उसने पंजाब में तीसरी पीढी की सेवाएं शुरु की हैं.