भूकंप से मचेगी तबाही, वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी समेत चार संस्थानों का दावा

देहरादून :भूगर्भीय हलचल और इसके प्रभावों का विश्लेषण करने वाले, देश के चार बड़े संस्थानों ने एक अध्ययन में दावा किया है कि भविष्य में आने वाले बड़े भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर आठ से भी ज्यादा हो सकती है और तब जान-माल की भीषण तबाही होगी. यह अध्ययन देहरादून स्थित वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2018 8:16 AM

देहरादून :भूगर्भीय हलचल और इसके प्रभावों का विश्लेषण करने वाले, देश के चार बड़े संस्थानों ने एक अध्ययन में दावा किया है कि भविष्य में आने वाले बड़े भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर आठ से भी ज्यादा हो सकती है और तब जान-माल की भीषण तबाही होगी. यह अध्ययन देहरादून स्थित वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी, नेशनल जियोफिजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट, हैदराबाद, नेशनल सेंटर फॉर अर्थ सीस्मिक स्टडीज, केरल और आइआइटी खड़गपुर ने किया है.

वाडिया संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक और जियोफिजिक्स के प्रमुख डॉ सुशील कुमार ने बताया कि इस अध्ययन को पूरा करने के लिए वैज्ञानिकों ने वर्ष 2004 से 2013 के बीच कुल 423 भूकंपों का अध्ययन किया. उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि 1905 से अब तक इंडियन प्लेट और यूरेशियन प्लेट के टकराने पर घर्षण से पैदा हुई कुल ऊर्जा में से भूकंपों के जरिए केवल तीन से पांच प्रतिशत ऊर्जा ही निकली है.

इसका मतलब यह है कि आने वाले समय में आठ से ज्यादा तीव्रता का भूकंप आने की पूरी आशंका है. वर्ष 1991 में उत्तरकाशी और 1999 में चमोली में आये भूकंपों की विभीषिका झेल चुके उत्तराखंड सरकार ने कई जगह आइआइटी रूड़की के सहयोग से अर्ली वार्निंग सिस्टम लगाये हैं. उन्होंने कहा कि हिमालय में लोग भूकंप के बारे में जागरूक रहें और मकान निर्माण में भूकंप रोधी तकनीक का इस्तेमाल करें.

क्या हैं वजहें

वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ सुशील कुमार बताते हैं कि उत्तर पश्चिम हिमालय क्षेत्र में इंडियन प्लेट उत्तर दिशा की तरफ खिसक रही है और यूरेशियन प्लेट के नीचे दबाव पैदा कर रही है. इससे इस क्षेत्र में बहुत ज्यादा फॉल्ट सिस्टम बन गये हैं. ​इसमें मेन सेंट्रल थ्रस्ट, मेन बांउड्री थ्रस्ट और हिमालयन फ्रंटल थ्रस्ट प्रमुख हैं. अध्ययन को पुख्ता करने के लिए वाडिया इंस्टीट्यूट ने हिमालय में विभिन्न जगहों पर 12 ब्रांडबैंड सीस्मिक स्टेशन लगाये हैं. इन स्टेशनों से भूूकंपों का विश्लेषण किया गया है.

हर गांव में भूकंप रोधी इमारत जरूरी

उत्तराखंड सरकार ने हर गांव में एक भूकंप रोधी इमारत बनाने का सुझाव दिया है. उन्होंने कहा कि भूकंप आने के बाद सबसे बड़ी समस्या घरों और उन तक पहुंचने वाले रास्तों के क्षतिग्रस्त होने की होती है. इसके लिए इन इमारतों में हर समय खाद्य सामग्री, पानी और कंबल उपलब्ध रहना चाहिए, ताकि लोग राहत दल के आने तक आसानी से अपना गुजरा कर सके.

Next Article

Exit mobile version