अमरनाथ यात्रा : मोटरसाइकिल से दोस्त का शव ले जा रहे दो श्रद्धालुओं को पुलिस ने पकड़ा
बनिहाल/जम्मू : जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में अपने दोस्त के शव को मोटसाइकिल पर ले जा रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अमरनाथ गुफा के दर्शन के बाद उनके दोस्त की मौत हो गयी थी और दोनों बिना अधिकारियों को बताये उसे मोटरसाइकिल पर पंजाब के […]
बनिहाल/जम्मू : जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में अपने दोस्त के शव को मोटसाइकिल पर ले जा रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अमरनाथ गुफा के दर्शन के बाद उनके दोस्त की मौत हो गयी थी और दोनों बिना अधिकारियों को बताये उसे मोटरसाइकिल पर पंजाब के तरनतारन ले जा रहे थे.
रामबन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहन लाल ने बताया कि 20 वर्षीय बालकर सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उसके दो दोस्तों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. उन्होंने बताया कि मृतक के परिवार को घटना की जानकारी दे दीगयी है और वे रामबन आ रहे हैं.
अधिकारी ने बताया कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाशरी में रविवारकी शाम एक बाइक पर सवार दो लोगों के बीच एक ऐसे व्यक्ति को बैठा देख पुलिस अधिकारियों को संदेह हुआ, जिसमें बिल्कुल हरकत नहीं हो रही थी. अधिकारियों ने उन्हें पूछताछ करने के लिए रोका.
एसएसपी ने कहा, ‘दोनों के बीच में बैठा व्यक्ति मृत पाया गया और तत्काल शव को रामबन के जिला अस्पताल भेजा गया. अन्य दोनों लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गयाहै.’ अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि वे तरनतारन गांव के निवासी हैं और गुफा के दर्शन करने के बाद जम्मू के लिए रवाना होने से पहले बालकर सिंह ने बेचैनी होने की शिकायत की थी.
लाल के अनुसार, उन्होंने बताया कि जम्मू के लिए रवाना होने से पहले उसे कुछ दवाइयां दी थीं. दोनों ने बताया कि उन्हें एहसास हो गया था कि सिंह का निधन हो गया है, लेकिन उन्होंने रुकने की बजाय ऐसे ही शव को घर ले जाने का फैसला किया. एसएसपी ने कहा, ‘प्राथमिक जांच में प्रतीत होता है कि उसकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई. सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है.’