सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का सफल प्रायोगिक परीक्षण

बालेश्वर (ओडिशा): चांदीपुर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (आईटीआर) से सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का आज सफल प्रायोगिक परीक्षण किया गया. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के सूत्रों ने बताया कि आईटीआर से मिसाइल को करीब सवा दस बजे प्रक्षेपित किया गया. इसने निर्धारित प्रक्षेपण पथ के रास्ते अपने मिशन के लक्ष्य को हासिल किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2018 4:13 PM

बालेश्वर (ओडिशा): चांदीपुर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (आईटीआर) से सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का आज सफल प्रायोगिक परीक्षण किया गया. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के सूत्रों ने बताया कि आईटीआर से मिसाइल को करीब सवा दस बजे प्रक्षेपित किया गया. इसने निर्धारित प्रक्षेपण पथ के रास्ते अपने मिशन के लक्ष्य को हासिल किया. इस वर्ष 21 मई और 22 मई को ब्रह्मोस मिसाइल के दो परीक्षण किए गए थे.

इनमें ‘ मेक इन इंडिया ‘ के तहत स्वदेश विकसित प्रमुख सब – सिस्टम का परीक्षण भी हुआ है . सेवा विस्तार कार्यक्रम के तहत 21 मई को आईटीआर से मिसाइल का सफल प्रक्षेपण किया गया था. ब्रह्मोस डीआरडीओ और रूस की एनपीओएम का एक संयुक्त उपक्रम है. यह मिसाइल भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना में शामिल की जा चुकी है.

Next Article

Exit mobile version