पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में Heart failure से मौत का खतरा ज्‍यादा

टोरंटो : हृदय गति रुक जाने के कारण पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की मौत होने का खतरा ज्यादा होता है. कनाडा में किये गये एक नये अध्ययन में यह सामने आया है कि अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों में महिलाओं की संख्या बढ़ रही है जबकि पुरुषों की संख्या कम हो रही है. कनाडा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2018 4:37 PM

टोरंटो : हृदय गति रुक जाने के कारण पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की मौत होने का खतरा ज्यादा होता है. कनाडा में किये गये एक नये अध्ययन में यह सामने आया है कि अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों में महिलाओं की संख्या बढ़ रही है जबकि पुरुषों की संख्या कम हो रही है.

कनाडा में यूनिवर्सिटी ऑफ ओटावा हार्ट इंस्टीट्यूट के लुइस सन ने कहा कि हृदय गति रुकने की घटनाओं, परिणामों और प्रसव में लिंग भेद का अध्ययन करने के लिए शोध की श्रृंखलाओं में यह पहला अध्ययन है.

कैनेडियन मेडिकल एसोसिएशन जर्नल में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार, महिलाओं में दिल की बीमारी के कारण होने वाली मौतों में 35 फीसदी मौत की मुख्य वजह हृदय गति रुकना है. हाल के अध्ययन से पता चला कि हृदय गति रुकने से हुई मौतों की दर में कमी आयी है. बहरहाल, इन महिलाओं और पुरुषों में हृदय गति रुकने से हुई मौतों में अंतर पाया गया.

Next Article

Exit mobile version