भर्इ वाह! किडनी एक्सचेंज कर तीन महिलाओं ने बचायी पति की जान

नयी दिल्ली : अभी तक हमने सुना है कि पत्नी सावित्री बनकर यमराज से भी पति के प्राण बचा लेती है, लेकिन राजधानी में शायद ऐसा पहली बार हुआ है जब तीन पुरुषों को उनकी नहीं बल्कि एक-दूसरे की पत्नियों ने जीवनदान दिया है. यह है मामलादिल्ली के निजी अस्पताल पुष्पावती सिंघानिया हाॅस्पिटल एंड रिसर्च […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2018 9:56 PM

नयी दिल्ली : अभी तक हमने सुना है कि पत्नी सावित्री बनकर यमराज से भी पति के प्राण बचा लेती है, लेकिन राजधानी में शायद ऐसा पहली बार हुआ है जब तीन पुरुषों को उनकी नहीं बल्कि एक-दूसरे की पत्नियों ने जीवनदान दिया है.

यह है मामला
दिल्ली के निजी अस्पताल पुष्पावती सिंघानिया हाॅस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट में गुर्दा प्रतिरोपण के जरिये जीवनदान पाने की आशा में आये तीन पुरुष चिकित्सकीय कारणों से अपनी-अपनी पत्नियों की किडनी प्राप्त नहीं कर सकते थे. लेकिन तभी एक चमत्कार सा हुआ और डॉक्टरों के माध्यम से तीनों की पत्नियों को पता चला कि वह भले ही अपने-अपने पति को अंगदान नहीं कर सकती हैं, लेकिन अगर एक-दूसरे की मदद करें तो वह अपने पतियों की जीवन रक्षा कर सकती हैं.

किसकी किडनी किसे मिली
डॉक्टरों द्वारा लगातार 14 घंटे में की गयी तीन सर्जरियों में दिल्ली निवासी सना खातून (26) ने अजय शुक्ला (40) को अपनी किडनी दान की. जबकि उनके पति मोहम्मद उमर युसुफ (37) की जान मधुबनी निवासी लक्ष्मी छाया (40) का गुर्दा बचाया. वहीं छाया के पति कमलेश मंडल (54) को शुक्ला की पत्नी माया शुक्ला (37) ने अपनी किडनी दी.

41 लोगों की मेडिकल टीम
तीनों की सर्जरी आठ जुलाई को अस्पताल के गुर्दा प्रतिरोपण विभाग के प्रमुख डॉक्टर पीपी सिंह की टीम ने सुबह आठ बजे से रात दस बजे के बीच की. इस टीम में सात सर्जन, छह एनेस्थिसिया विशेषज्ञ, 18 स्टाफ नर्स और 20 ओटी तकनीकी विशेषज्ञ शमिल रहे.

Next Article

Exit mobile version