हैदराबाद : हैदराबाद के पास अदिबटला में एक लड़के ने अपने नाबालिग दोस्त को इसलिए जला कर मार डाला क्योंकि वह अपना कर्ज चुकाने के लिए उसका फोन लेना चाहता था.
पुलिस ने बताया कि जी प्रेम सागर ने इंटर में पढ़ने वाले अपने नाबालिग दोस्त की हत्या करने के लिए एक योजना बनायी, जिससे वह अपना कर्ज चुका सके.
पुलिस ने बताया कि 13 जुलाई को वह नाबालिग लड़के को अपनी मोटरसाइकिल पर अदिबटला स्थित एक सुनसान स्थान पर ले गया.
उसने पेट्रोल खरीदने के बाद अपने मित्र के सिर पर एक डंडे से बार-बार वार किया और उसके बेहोश हो जाने पर उसके ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी.
पुलिस ने बताया कि इस दौरान सागर का दाहिना पैर भी झुलस गया लेकन वह वहां से फोन लेकर फरार हो गया.
जब नाबालिग लड़का घर नहीं लौटा तो उसके पिता ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज करायी.
पुलिस ने कहा कि मोबाइल फोन सागर से जब्त कर लिया गया और उसने हत्या करना स्वीकार कर लिया. पुलिस ने सागर के खिलाफ हत्या और अपहरण का एक मामला दर्ज कर लिया है.