नयी दिल्ली : सीबीएसई 10 वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट की परीक्षा कल 16 जुलाई से शुरू हुई. पेपर लीक के कारण बदनामी झेल रहे बोर्ड ने इस परीक्षा सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा है. सीबीएसई ने कई जगहों पर खास कोड वाले प्रश्नपत्र का प्रयोग किया है. परीक्षा केंद्र पर 10वीं के कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए इन्क्रिप्टेड (कोड वाले) प्रश्नपत्र भेजे गये हैं. सोमवार को हुई परीक्षा में परीक्षा केंद्र को सीधे प्रशनपत्र भेजे गये. परीक्षा से ठीक 30 मिनट पहले केंद्रों को पासवर्ड मिले. परीक्षा केंद्र के प्रभारियों ने पासवर्ड का इस्तेमाल किया और प्रश्नपत्र का प्रिंट लेकर छात्रों के बीच बांटा.
माना जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट को 25 जुलाई तक आयोजित होने वाले कंपार्टमेंट की परीक्षा में इस्तेमाल किया जायेगा. ध्यान रहे कि इस साल 12वीं के अर्थशास्त्र का परचा लीक हो गया था. इसके बाद बोर्ड की खूब बदनामी हुई थी. इसी घटना के बाद बोर्ड ने प्रश्नपत्र को लेकर सुरक्षा और मजबूत कर दी है. एचआरडी मिनिस्ट्री ने पूर्व एचआरडी सचिव विनय शील ओबेरॉय के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया था. इस टीम ने सफल परीक्षा कराने को लेकर विचार किया.
इस टीम में पूर्व सीबीएसई कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशंस और सचिव उत्तर प्रदेश परीक्षा बोर्ड पवनेश कुमार, पूर्व एनसीईआरटी निदेशक और एनसीटीई के चेयरमैन जे.एस.राजपूत, एसएनडीटी महिला यूनिवर्सिटी की पूर्व वाइस चांसलर वसुधा कामत और पूर्व शिक्षा निदेशक कृष्ण मोहन त्रिपाठी भी सदस्य के तौर पर शामिल रहे थे. बैठक में टीम ने सफल परीक्षा के लिए तकनीक के इस्तेमाल पर जोर दिया.
परीक्षा का आयोजन एक पाली में सुबह 10:30 से 1:30 बजे तक किया जा रहा है. पहले दिन 10वीं के परीक्षार्थियों की बांग्ला, तमिल, तेलगू, मराठी, गुजराती, मणिपुरी, मलयालम, ओड़िया, असमी, कन्नड़, अरबी, फ्रेंच, नेपाली, लिंबू, लेप्चा, होम साइंस, तेलगू-तेलंगाना, भुटिया, मिजो विषयों की परीक्षा हुई.
10 वीं
*16 जुलाई 2018 यानी पहले दिन विभिन्न भाषाओं की परीक्षा होगी.
*17 को पेंटिंग, मैथ्स, भारतीय संगीत की परीक्षा
*18 को सोशल साइंस की परीक्षा.
*19 तारीख को साइंस की परीक्षा.
*20 जुलाई 2018 को हिंदी कोर्स A और हिंदी कोर्स B की परीक्षा.
*21 को इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिट्रेचर, इंगलिश कम्यूनिकेटिव की परीक्षा.
*23 जुलाई को उर्दू कोर्स-A और B, संस्कृत की परीक्षा.
*24 को बुक कीपिंग अकाउंटेंसी, फाउंडेशन कोर्स के परीक्षा आयोजित की जाएगी.
12वीं
* 16 जुलाई को ऑल सब्जेक्ट की परीक्षा का आयोजन होगा. एक ही दिन में 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा