राजस्थान के भरतपुर में लड़की ने लड़के को डंडे से पीटा कहा, हमें कमजोर ना समझें
भरतपुर : राजस्थान के भरतपुर जिले में एक लड़की ने लड़के को डंडे से पीटा. लड़की ने आरोप लगाया कि लड़का उसका पीछा करता था और उसके बारे में गलत बातें लोगों को कहता था. इन हरकतों से परेशान होकर लड़की ने आज लड़के को जमकर पीटा. लड़की ने कहा कि वह सबको कहता था […]
भरतपुर : राजस्थान के भरतपुर जिले में एक लड़की ने लड़के को डंडे से पीटा. लड़की ने आरोप लगाया कि लड़का उसका पीछा करता था और उसके बारे में गलत बातें लोगों को कहता था. इन हरकतों से परेशान होकर लड़की ने आज लड़के को जमकर पीटा. लड़की ने कहा कि वह सबको कहता था कि मैं उसके साथ डेट पर जाती हूं.
Girl beats a boy with a stick for stalking her & spreading rumours about her dating him in Bharatpur; says, 'Some boys tried to defame me. It is my message to them that don't assume girls are weak'. #Rajasthan (11.07.18) pic.twitter.com/XQFBb7QIy8
— ANI (@ANI) July 17, 2018
लड़की ने कहा, मैंने उसे पीट कर यह बता दिया है कि लड़कियां कमजोर नहीं है. जो लोग इस तरह की हरकत करते हैं उनके लिए यह संदेश है कि वह हमें कमजोर ना समझें. अगर ऐसे लोगों को लगता है कि वह डोनाल्ड ट्रंप के बच्चे के रूप में पैदा हुए हैं और कुछ भी कर सकते हैं तो वह गलत सोचते हैं. कोई लड़की कमजोर नहीं है.
अगर आप अपनी सीमा पार करेंगे तो हम अपनी आवाज उठायेंगे और आपको बख्शा नहीं जायेगा. मैंने उसे बार- बार माफ किया पुलिस से शिकायत नहीं की क्योंकि मैं उसे मौका देना चाहती थी लेकिन वह नहीं सुधरा.