छत्तीसगढ़ के कांकेर में तेज रफ्तार बाइक पर फेसबुक लाइव करने की सनक दो युवक अपनी जान गंवा बैठे.
दरअसल, 199 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बाइक पर सवार दो युवक फेसबुक पर लाइव थे. उन्हें देखने वालों ने भावी खतरे को लेकर फेसबुक पर आगाह भी किया, लेकिन उन पर कुछ ऐसी मस्ती छायी थी कि उन्होंने किसी की एक न सुनी.
फेसबुक लाइव में दोनों ऐसे खो गये थे कि सामने से आ रही बस का इन्हें पता नहीं चला. और जब पता चला, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. बाइक की रफ्तार 199 किमी प्रति घंटे की थी, जबकि सामने से आ रही बस भी काफी तेजी में थी. एकाएक जोरदार टक्कर के साथ बाइक के परखच्चे उड़ गये.
पुलिस ने इन दोनों युवकों की पहचान बस्तर निवासी मनीष कुमार और मुरली निषाद के तौर पर की है. कांकेर से दोनों तेज रफ्तार में चारामा इलाके की तरफ जा रहे थे. बताया जाता है कि मनीष कुमार बाइक चला रहा था, जबकि मुरली निषाद पीछे बैठकर इस कारनामे का फेसबुक पर लाइव प्रसारण कर रहा था.
जिस समय यह स्टंट फेसबुक पर लाइव किया जा रहा था, उस वक्त उनके बाइक की रफ्तार 199 किमी प्रति घंटे थी.
मनीष और मुरली के दोस्त फेसबुक पर लाइव इस स्टंट पर अपनी निगाहें गड़ाये हुए थे. वहीं, फेसबुक पर आ रहे कमेंट्स को ये दोनों दोस्त अपनी वाहवाही समझ रहे थे.
ये दोनों दुस्साहसी दोस्त तेज रफ्तार में बढ़ जा रहे थे, इस बात से बेखबर कि विपरीत दिशा से एक सवारी बस उन्हीं की तरफ बढ़ी चली आ रही है.ऐसे में न बस चालक को संभलने का मौका मिला और न ही मोटरसाइकिल पर सवार इन दोनों युवकों को. इससे दोनों वाहनों में सीधी टक्कर हो गयी. घटनास्थल पर ही एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया.