कांगड़ा में लड़ाकू विमान मिग 21 दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत, कोर्ट ऑफ इन्क्वाइरी का आदेश

कांगड़ा : हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में लड़ाकू विमान मिग 21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह विमान पंजाब के पठानकोट से आ रहा था. विमान कांगड़ा जिले के जवाली सबडिविजनके पट्टा जटियनमेंदुर्घटनाग्रस्त हुआ. दुर्घटना के बाद लापता हुए पायलट की मौत हो गयी है. इस मामले की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वाइरी का आदेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2018 2:12 PM

कांगड़ा : हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में लड़ाकू विमान मिग 21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह विमान पंजाब के पठानकोट से आ रहा था. विमान कांगड़ा जिले के जवाली सबडिविजनके पट्टा जटियनमेंदुर्घटनाग्रस्त हुआ. दुर्घटना के बाद लापता हुए पायलट की मौत हो गयी है. इस मामले की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वाइरी का आदेश दिया गया है. राहतएवं बचाव टीम घटनास्थलकी ओर रवाना हो गयी है.

कांगड़ा के पुलिस अधीक्षक संतोष पटियाल ने बताया कि यह लड़ाकू विमान जवाली पुलिस थाना क्षेत्र के मेहरा पल्ली गांव में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. उन्होंने बताया कि वह और अन्य अधिकारी दुर्घटनास्थल पर जा रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि विमान ने पंजाब स्थित पठानकोट एयरबेस से उड़ान भरी थी.

Next Article

Exit mobile version