तमिलनाडु : रूसी महिला पर्यटक पर ‘यौन हमला”, बेहोश मिली, शरीर पर काटने के निशान
तिरुवन्नामलई (तमिलनाडु): पुलिस ने 21 साल की एक रूसी महिला के कथित यौन उत्पीड़न के मामले में छह लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने आज बताया कि महिला सोमवार को एक सर्विस अपार्टमेंट में बेहोश मिली. उस एक व्यक्ति उसे अस्पताल ले गया जो उन छह लोगों में शामिल है जिनसे पूछताछ की […]
तिरुवन्नामलई (तमिलनाडु): पुलिस ने 21 साल की एक रूसी महिला के कथित यौन उत्पीड़न के मामले में छह लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने आज बताया कि महिला सोमवार को एक सर्विस अपार्टमेंट में बेहोश मिली. उस एक व्यक्ति उसे अस्पताल ले गया जो उन छह लोगों में शामिल है जिनसे पूछताछ की जा रही है.
Victim is admitted to hospital&is still unconscious. We're unable to interact. Moreover,the victim can speak only Russian, for which we are making arrangement. Investigation is underway:District Magistrate on Russian woman allegedly sexually assaulted in Tiruvannamalai #TamilNadu pic.twitter.com/4XfabCMoKj
— ANI (@ANI) July 18, 2018
जांच में डॉक्टरों ने उसके शरीर पर दांत काटे जाने के साथ – साथ जख्म के निशान पाए और पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस को संदेह है कि किसी मादक पदार्थ के प्रभाव के कारण रूसी किशोरी बेहोश हो गयी. मादक पदार्थ की प्रकृति का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने बताया कि महिला यहां करीब एक सप्ताह से थी. उसे होश आ गया है और मामले की जांच की जा रही है. तिरूवन्नामलाई राज्य में मंदिरों का एक लोकप्रिय शहर है जो चेन्नई से करीब 190 किलोमीटर दूर है.