संसद पर हमले के लिए विस्फोटक लदा वाहन लेकर निकले हैं आतंकी : खुफिया इनपुट
नयी दिल्ली : इकबाल नाम के एक व्यक्ति ने दिल्ली पुलिस को फोन कर बताया कि संसद पर हमले के लिए दो खलिस्तानी आतंकी नेपाल बोर्डर से होते हुए दिल्ली की तरफ बढ़ रहे हैं. खुफिया एजेंसियों के सूत्रों के अनुसार आतंकियों के पास सफेद रंग की इनोवा गाड़ी है जिसका नंबर UP26 AR**** है. […]
नयी दिल्ली : इकबाल नाम के एक व्यक्ति ने दिल्ली पुलिस को फोन कर बताया कि संसद पर हमले के लिए दो खलिस्तानी आतंकी नेपाल बोर्डर से होते हुए दिल्ली की तरफ बढ़ रहे हैं. खुफिया एजेंसियों के सूत्रों के अनुसार आतंकियों के पास सफेद रंग की इनोवा गाड़ी है जिसका नंबर UP26 AR**** है. इन दो आतंकियों का नाम लखविंदर सिंह और परमिंदर सिंह है दोनों अपने साथ वाहन में विस्फोट भी ला रहे हैं. दोनों आतंकी आईडी बनाने में माहिर हैं. इस अलर्ट के बाद दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा कड़े कर दिये हैं.
नवभारत टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार सुरक्षा एजेंसी इस इनपुट के बाद गंभीरता ले रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने फोन पर मिली इस सूचना की भी जांच की है. नंबर उत्तराखंड के उधम सिंह नगर का बताया जा रहा है. इस फोन नंबर और फोन करने वाले व्यक्ति की तलाश में एक टीम भी भेजी है. दिल्ली पुलिस इस अलर्ट को इसलिए भी गंभीरता से रही है क्योंकि स्वंतत्रता दिवस के मद्देनजर पुलिस को खुफिया जानकारी थी कि आतंकी विस्फोट लदी कार से हमला कर सकते हैं.
इन आंतकियों के नाम पहले भी कई घटनाओं में शामिल रहे हैं नवंबर 2016 में नाबा जेलब्रेक मामले में पुलिस दोनों की तलाश कर रही है. दोनों को खालिस्तान लिबरेशन फोर्स हरमिंदर सिंह मिंटू के करीबी बताया जा रहा है. अप्रैल में दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई थी. इस संगठन को विदेशी ताकतों का भी साथ मिल रहा है खास कर पाकिस्तान इस संगठन की मदद करता है. यह संगठन सिर्फ भारत में नहीं बल्कि बल्कि इटली, ऑस्ट्रेलिया, यूके और जर्मनी जैसे देशों में सक्रिय है