टिहरी में बस खड्ड में गिरी, 14 यात्रियों की मौत, छह अब भी गंभीर
ऋषिकेश एम्स में कराया जा रहा है इलाज मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारी देहरादून: उत्तराखंड के टिहरी जिले में आज सुबह एक सरकारी बस के गहरे खड्ड में गिर जाने से उसमें सवार यात्रियों में से14 लोगों की मौत हो गयी जबकि 18 अन्य घायल हो गयी.छहघायलों की स्थितिगंभीर है. टिहरी पुलिस अधीक्षक कार्यालय से […]
ऋषिकेश एम्स में कराया जा रहा है इलाज
मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारी
देहरादून: उत्तराखंड के टिहरी जिले में आज सुबह एक सरकारी बस के गहरे खड्ड में गिर जाने से उसमें सवार यात्रियों में से14 लोगों की मौत हो गयी जबकि 18 अन्य घायल हो गयी.छहघायलों की स्थितिगंभीर है. टिहरी पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, दुर्घटना सुबह 7.55 बजे चंबा-उत्तरकाशी मार्ग पर हुई. उत्तराखंड रोडवेज की बस उत्तरकाशी के भटवाड़ी से हरिद्वार जाते समय अचानक अनियंत्रित होकर 250 मीटर गहरे खड्ड में जा गिरी. दुर्घटना के कारणों को तत्काल पता नहीं चल पाया है.
14 died & 18 injured out of whom 6 are critical & admitted to AIIMS Rishikesh. Local police, admn, SDRF teams are present at spot. All the injured have been rescued. Operations to recover bodies are underway: Sanjay Gunjyal, IG (SDRF) on bus accident near Suryadhar #Uttarakhand pic.twitter.com/3DJ2UYCOYw
— ANI (@ANI) July 19, 2018
बस हादसे की सूचना मिलते ही टिहरी की जिलाधिकारी सोनिका और पुलिस अधीक्षक योगेंद्र सिंह रावत समेत जिले के वरिष्ठ अधिकारी दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गये हैं. उत्तराखंड के राज्यपाल डॉ कृष्णकांत पाल और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर यात्रियों को यथा संभव मदद पहुंचाने के निर्देश दिये हैं. मुख्यमंत्री रावत ने जिला प्रशासन को तत्काल बचाव और राहत कार्य करने व घायलों के उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये.
#UPDATE Bus accident near Suryadhar in Uttarakhand: Police teams, fire dept from Tehri and Disaster Response Team from Chamba are at spot. District Magistrate, Sub-Divisional Magistrate are also present. Search & rescue are underway. 10 people died and 9 injured in the accident. pic.twitter.com/RbRHC9rvph
— ANI (@ANI) July 19, 2018
उन्होंने आवश्यकता होने पर घायलों को ऋषिकेश एम्स पहुंचाने को भी कहा है. रावत ने घायलों को लाने के लिए हैलीकाप्टर उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये. उन्होंने अधिकारियों को मृतक आश्रितों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देने के निर्देश दिये.
Uttarakhand: 10 people died, 9 injured when the Uttarakhand Transport Corporation bus they were in, skidded off Rishikesh Gangotri Highway into a 250 metre deep gorge near Suryadhar. Local admn & police have reached the spot. There were 25 people in the bus. More details awaited. pic.twitter.com/FmEfXetXF0
— ANI (@ANI) July 19, 2018