टिहरी में बस खड्ड में गिरी, 14 यात्रियों की मौत, छह अब भी गंभीर

ऋषिकेश एम्स में कराया जा रहा है इलाज मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारी देहरादून: उत्तराखंड के टिहरी जिले में आज सुबह एक सरकारी बस के गहरे खड्ड में गिर जाने से उसमें सवार यात्रियों में से14 लोगों की मौत हो गयी जबकि 18 अन्य घायल हो गयी.छहघायलों की स्थितिगंभीर है. टिहरी पुलिस अधीक्षक कार्यालय से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2018 12:29 PM

ऋषिकेश एम्स में कराया जा रहा है इलाज


मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारी

देहरादून: उत्तराखंड के टिहरी जिले में आज सुबह एक सरकारी बस के गहरे खड्ड में गिर जाने से उसमें सवार यात्रियों में से14 लोगों की मौत हो गयी जबकि 18 अन्य घायल हो गयी.छहघायलों की स्थितिगंभीर है. टिहरी पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, दुर्घटना सुबह 7.55 बजे चंबा-उत्तरकाशी मार्ग पर हुई. उत्तराखंड रोडवेज की बस उत्तरकाशी के भटवाड़ी से हरिद्वार जाते समय अचानक अनियंत्रित होकर 250 मीटर गहरे खड्ड में जा गिरी. दुर्घटना के कारणों को तत्काल पता नहीं चल पाया है.

बस हादसे की सूचना मिलते ही टिहरी की जिलाधिकारी सोनिका और पुलिस अधीक्षक योगेंद्र सिंह रावत समेत जिले के वरिष्ठ अधिकारी दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गये हैं. उत्तराखंड के राज्यपाल डॉ कृष्णकांत पाल और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर यात्रियों को यथा संभव मदद पहुंचाने के निर्देश दिये हैं. मुख्यमंत्री रावत ने जिला प्रशासन को तत्काल बचाव और राहत कार्य करने व घायलों के उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये.

उन्होंने आवश्यकता होने पर घायलों को ऋषिकेश एम्स पहुंचाने को भी कहा है. रावत ने घायलों को लाने के लिए हैलीकाप्टर उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये. उन्होंने अधिकारियों को मृतक आश्रितों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देने के निर्देश दिये.

Next Article

Exit mobile version