मुंबई: संविधान के अनुच्छेद 370 को बरकरार रखने पर विवाद के बीच राजग के घटक शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि इस पर अब और बहस की जरुरत नहीं है क्योंकि लोग समाधान चाहते हैं.
शाम में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उद्धव ने कहा, ‘‘चर्चा की कोई जरुरत नहीं है..जो कुछ करने की जरुरत है वह किया जाए.’’ उन्होंने देश में समान नागरिक संहिता भी लागू करने का समर्थन किया. उद्धव ने कहा, ‘‘अनुच्छेद 370 और समान नागरिक संहिता पर बहुत बहस हो चुकी है. लोग अब समाधान चाहते हैं.’’