15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिजर्व बैंक जल्दी ही जारी करेगा सौ रुपये का नोट, देखें कैसा दिखता है यह नोट…

नयी दिल्ली : रिजर्व बैंक अॅाफ इंडिया ने जानकारी दी है कि वह जल्दी ही सौ रुपये का नोट जारी करेगा, जो भारत की सांस्कृतिक विरासत ‘रानी की वाव’ को समर्पित है. गौरतलब है कि ‘रानी की वाव’ गुजरात के पाटण में स्थित है और इसे यूनेस्को ने विश्व विरासत स्थल में सम्मिलित किया है. […]


नयी दिल्ली
: रिजर्व बैंक अॅाफ इंडिया ने जानकारी दी है कि वह जल्दी ही सौ रुपये का नोट जारी करेगा, जो भारत की सांस्कृतिक विरासत ‘रानी की वाव’ को समर्पित है. गौरतलब है कि ‘रानी की वाव’ गुजरात के पाटण में स्थित है और इसे यूनेस्को ने विश्व विरासत स्थल में सम्मिलित किया है.

बैंक ने नोट का प्रारूप जारी किया है, जिसका बेस कलर लेवेंडर है, नोट के अगले हिस्से पर महात्मा गांधी का चित्र अंकित है और रुपये का मूल्य अंकित है, जबकि नोट के पिछले हिस्से में ‘रानी की वाव’ अंकित है. बैंक ने बताया कि नया नोट आने के बाद भी पुराना नोट मान्य होगा.

क्या है ‘रानी की वाव’

रानी की वाव (बावड़ी)का निर्माण वर्ष 1063 में सोलंकी शासन के राजा भीमदेव प्रथम की स्‍मृति में उनकी पत्नी रानी उदयामति ने बनवाया था. रानी उदयमति जूनागढ़ के चूड़ासमा शासक रा’ खेंगार की पुत्री थीं. सोलंकी राजवंश के संस्‍थापक मूलराज थे सीढ़ी युक्‍त बावड़ी में कभी सरस्वती नदी के जल के कारण गाद भर गया था. यह वाव 64 मीटर लंबा, 20 मीटर चौड़ा तथा 27 मीटर गहरा है. यह भारत में अपनी तरह का अनूठा वाव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें