नरेंद्र मोदी की कैबिनेट का विस्तार जल्द

नयी दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस बात के लिए तारीफ हुई थी कि उन्होंने इतिहास का सबसे छोटा मंत्रिमंडल बनाया है, लेकिन यह मंत्रिमंडल सरकार बनने के महीने भर के भीतर ही बड़ा हो सकता है. 12 जून के बाद कभी भी होनेवाले मंत्रिमंडल का विस्तार में 25 नये राज्य मंत्री शामिल हो सकते हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2014 7:16 AM

नयी दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस बात के लिए तारीफ हुई थी कि उन्होंने इतिहास का सबसे छोटा मंत्रिमंडल बनाया है, लेकिन यह मंत्रिमंडल सरकार बनने के महीने भर के भीतर ही बड़ा हो सकता है. 12 जून के बाद कभी भी होनेवाले मंत्रिमंडल का विस्तार में 25 नये राज्य मंत्री शामिल हो सकते हैं.

इस विस्तार में देश को अलग रक्षा मंत्री मिल सकता है. गुरुवार को रक्षा मंत्रलय का कार्यभार संभालते हुए अरुण जेटली ने उम्मीद जतायी कि दो हफ्ते में अलग रक्षा मंत्री की नियुक्ति हो जायेगी. अभी वित्त के साथ रक्षा मंत्रलय भी जेटली के पास है. मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मंत्रियों की संख्या 70 हो जायेगी. खबर है कि मोदी के कैबिनेट में 81 मंत्री बनाये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version