नयी दिल्ली : संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस से पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर ट्वीट के जरिये तंज कसा. सुबह-सुबह गिरिराज ने ट्विटर पर लिखा, ‘भूकंप के मजे लेने के लिए तैयार हो जाइए. राहुल गांधी संसद में बोलेंगे, तो भूकंप आयेगा. भूकंप से उनका खुद का कैंप धराशायी होगा और कमल पहले से बड़ा खिलेगा.’
भूकंप के मज़े लेने के लिए तैयार हो जाइए ।
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) July 20, 2018
इससे पहले उन्होंने गुरुवार की रात को ट्वीट कर लिखा था, ‘कल राहुल गांधी संसद में बोलेंगे. भूकंप आयेगा. भूकंप से उनका खुद का कैंप धराशायी होगा. कमल पहले से बड़ा खिलेगा. कल के बाद विपक्ष के ताश के महल का एक-एक पत्ता बिखर जायेगा. कांग्रेस अपने अस्तित्व को बचाने के लिए फिर से देश को गुमराह करेगी. हिंदू और हिंदुस्तान को बदनाम करेगी.’
कल राहुल गांधी संसद में बोलेंगे…भूकंप आएगा..भूकम्प से उनका ख़ुद का कैम्प धराशायी होगा ।कमल पहले से बड़ा खिलेगा । कल के बाद बिपक्ष के ताश के महल का एक एक पत्ता बिखर जाएगा ।
कांग्रेस अपने अस्तित्व को बचाने के लिए फिर से देश को गुमराह करेगी..हिन्दू और हिन्दुस्तान को बदनाम करेगी।— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) July 19, 2018
ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले राहुल गांधी ने कहा था कि नरेंद्र मोदी पार्लियामेंट में खड़े होने से डरते हैं. राहुल ने कहा था कि उन्हें संसद में सिर्फ 15 मिनट भाषण देने का मौका मिल जाये, तो प्रधानमंत्री सामने खड़े नहीं हो पायेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि प्रधानमंत्री पूरे देश-दुनिया का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन संसद में बोलने से डरते हैं. उनके इसी बयान को लेकर अब भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने उन पर निशाना साधा है.