19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#NoConfidenceMotion टीडीपी की तरफ से जयदेव गल्ला ने रखी अपनी बात, जानें कौन हैं गल्ला

नयी दिल्ली : टीडीपी के नेता जयदेव गल्ला ने अविश्वास प्रस्ताव पर बहस की शुरूआत की. उन्होंने मोदी सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े करते हुए कहा, जिस तरह सदन में बिल पास हुए वह अलोकतांत्रिक है. उन्होंने अपने भाषण में आंध्र प्रदेश से तेलंगाना को अलग करने के बाद जो नुकसान हुआ उसका जिक्र […]

नयी दिल्ली : टीडीपी के नेता जयदेव गल्ला ने अविश्वास प्रस्ताव पर बहस की शुरूआत की. उन्होंने मोदी सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े करते हुए कहा, जिस तरह सदन में बिल पास हुए वह अलोकतांत्रिक है. उन्होंने अपने भाषण में आंध्र प्रदेश से तेलंगाना को अलग करने के बाद जो नुकसान हुआ उसका जिक्र किया. जयदेव गल्ला कौन हैं कहां से जीतकर लोकसभा में पहुंचे हैं जानें उसके जुड़ी अहम बातें…

जयदेव गल्ला को ‘जय गल्ला’ के नाम सभी जाना जाता है. वह नेता और उद्योगपति हैं. वह अमारा राज ग्रुम के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं इतना ही नहीं वह भारत के बेहतरीन सीईओ में से एक हैं. वह गुंटूर लोकसभा से तेलुगू देशम पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़े और जीते. जयदेव का जन्म दिगुवामघम, चित्तूर, आंध्र प्रदेश में हुआ इनके पिता रामचंद्र नायडू गल्ला भी उद्योगपति थे. उनकी मां अरुणा कुमारी गल्ला विधायक रही थी. जय ने पद्मावती से शादी की है, जो तेलुगू फिल्म अभिनेता कृष्णा की बेटी हैं.

इनके दो बच्चे हैं. उनके पास 683 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है. अपनी पढ़ाई खत्म करन के बाद गल्ला ने यूएसए में एक बैटरी कंपनी पर काम करना शुरू किया. 1992 में देश वापस आने के बाद उन्होंने खुद की कंपनी में बैटरी का बिजनेस सेट किया. 2003 में गल्ला ने अमारा राजा समूह के मैनेजिंग डायरेक्ट का काम संभाल लिया. जय गल्ला अपने पिता के पदचिन्हों पर पड़े लेकिन कुछ दिनों के बाद उन्होंने 16वीं लोकसभा का चुनाव लड़ा और बड़े अंतर से जीत गये. जयदीप कई महत्वपूर्णों मुद्दों पर अपनी बात रख चुके हैं. उन्होंने आंध्र को मिलने वाले बजट पर अपनी बात रखी थी. उनकी लोकसभा में उपस्थित अच्छी रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें