नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज अविश्वास प्रस्ताव पर जारी बहस के दौरान मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उनके पूरे बयान से इतर सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की हो रही है कि राहुल गांधी ने पीएम मोदी को भाषण के बाद गले लगाया . अपने बयान के आखिरी तीन मिनट में उन्होंने कहा, मेरे अंदर आपके लिए कोई गुस्सा नहीं है. मैं आपके लिए पप्पू हो सकता हूं, मुझे कई तरह की गालियां दे सकते हैं. आपके अंदर जो मेरे लिए नफरत हैं उसे मैं निकालूंगा. आप सभी को कांग्रेसी बनाऊंगा. इतना कहकर वह पीएम मोदी की तरफ बढ़े और गले लगा लिया.
#WATCH Rahul Gandhi walked up to PM Narendra Modi in Lok Sabha and gave him a hug, earlier today #NoConfidenceMotion pic.twitter.com/fTgyjE2LTt
— ANI (@ANI) July 20, 2018
अपने पूरे भाषण में राहुल गांधी ने राफेल डील समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र पर उद्योगपतियों के साथ रिश्ता होने का आरोप लगाया. अपने भाषण को खत्म करते हुए राहुल गांधी ने कहा, मेरे मन में आपके लिए कोई नाराजगी नहीं है. मैं आरएसएस- भाजपा का शुक्र गुजार हूं कि आपने मुझे ‘हिंदू’ होने और कांग्रेस होने का मतलब बताया. शिव का मतलब बताया.