हमारे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने वालों को खुद पर विश्वास नहीं : राजनाथ सिंह
नयी दिल्ली : अविश्वास प्रस्ताव पर जारी बहस में हिस्सा लेते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का नाम लेते हुए कहा कि उन्होंने किसी समय में कहा था कि भाजपा की स्थिति हम दो हमारे दो वाली है, लेकिन कालचक्र के बदलने से हमारी पार्टी पूर्ण बहुमत में है और हमारे […]
नयी दिल्ली : अविश्वास प्रस्ताव पर जारी बहस में हिस्सा लेते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का नाम लेते हुए कहा कि उन्होंने किसी समय में कहा था कि भाजपा की स्थिति हम दो हमारे दो वाली है, लेकिन कालचक्र के बदलने से हमारी पार्टी पूर्ण बहुमत में है और हमारे सामने विपक्ष में बैठा कोई भी दल ऐसा नहीं है जो अकेले अपने दम पर हमारे खिलाफ खड़ा हो हमारी सरकार को गिरा दे. यह समय का परिवर्तन है, इसलिए किसी को भी घमंड नहीं करना चाहिए.
Main dekh raha hun ki jin rajneetik daalon ne humari sarkar ke khilaaf avishwaas prastav laane ki koshish ki hai,unka bhi ek doosre ke upar vishwas nahi hai,agar netritva ki charcha ho jaaye toh samajh lijiye ki 'gai bhains paani mein',aise halaat yahan paida ho jaayenge:HM Singh pic.twitter.com/O0EB78qXUs
— ANI (@ANI) July 20, 2018
मेरा मानना है कि अनावश्यक लाये गये अविश्वास प्रस्ताव का कोई महत्व नहीं है. जिस नेता पर पूरे देश का विश्वास है उसके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का क्या औचित्य है? जो पार्टियां मिलकर हमारी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लायी है, उनका आपस में विश्वास नहीं है. आज जो विपक्ष एकजुट दिख रहा है नेता चुनने के वक्त वह बिखर जायेगा. राजनाथ सिंह ने कहा कि आज विश्व यह मान रहा है, कई रेटिंग एजेंसियां भी कह रही हैं भारत एक फास्टेस्ट इमरजिंग एकोनॉमी है. राजनाथ सिंह के भाषण के दौरान जब हंगामा बढ़ा, तो कार्यवाही स्थगित कर दी गयी.