राहुल गांधी की कनखी पर स्पीकर सुमित्रा महाजन ने जतायी नाराजगी

नयी दिल्ली : अविश्वास प्रस्ताव पर राहुल गांधी के संबोधन के साथ- साथ राहुल गांधी दो हरकतें चर्चा में हैं. राहुल गांधी का पीएम मोदी के गले लगना और अपनी कुरसी पर बैठकर आंख मारना. इन दो हरकतों को लेकर सोशल मीडिया पर तरह- तरह की चर्चा है. लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने इस पूरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2018 5:07 PM
नयी दिल्ली : अविश्वास प्रस्ताव पर राहुल गांधी के संबोधन के साथ- साथ राहुल गांधी दो हरकतें चर्चा में हैं. राहुल गांधी का पीएम मोदी के गले लगना और अपनी कुरसी पर बैठकर आंख मारना. इन दो हरकतों को लेकर सोशल मीडिया पर तरह- तरह की चर्चा है. लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने इस पूरे वाक्ये पर निराशा जताते हुए कहा, मैं एक मां हूं प्रेम की सभी तरह की भावनाओं को पूरी तरह समझती हूं. मैं किसी को गले लगने से नहीं रोक रही लेकिन जिस तरह प्रधानमंत्री की कुरसी पर जाकर यह किया गया सही नहीं है. प्रधानमंत्री के पद की एक गरिमा होती है. प्रधानमंत्री जिस वक्त कुरसी पर बैठे थे वह नरेंद्र मोदी नहीं थे वह प्रधानमंत्री है.
राहुल गांधी की दो तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब चल रही है. पहली तस्वीर जिसमें राहुल गांधी पीएम मोदी के गले मिले दूसरी तस्वीर जिसमें राहुल गांधी आंख मारते नजर आ रहे हैं. इन दो तस्वीरों ने सदन में हुए अविश्वास प्रस्ताव की सारी चर्चा एक तरफ कर दी. सदन में अपने संबोधन के बाद राहुल गांधी पीएम के गले लगे उसके बाद कुरसी पर जाकर बैठे यही उन्होंने अपने किसी सहयोगी से हल्की बातचीत के दौरान आंख मारी. उनकी आंख मारने वाली तस्वीर को खूब शेयर किया जा रहा है. कई नेताओं ने भी इसे साझा किया है.

Next Article

Exit mobile version