नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के लिए बनेगी डेढ़ किमी लंबी सुरंग
नयी दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के लिए सरकार की 7-रेस कोर्स से सफदरजंग एयरपोर्ट तक अंडर ग्राउंड सुरंग बनाने की योजना है. बताया जा रहा है कि डेढ़ किलोमीटर लंबी सुरंग दो महीने में तैयार हो जायेगी. 7 रेस कोर्स प्रधानमंत्री का आवास है. 7 रेस कोर्स से सफदरजंग एयरपोर्ट की दूरी तीन किलोमीटर […]
नयी दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के लिए सरकार की 7-रेस कोर्स से सफदरजंग एयरपोर्ट तक अंडर ग्राउंड सुरंग बनाने की योजना है. बताया जा रहा है कि डेढ़ किलोमीटर लंबी सुरंग दो महीने में तैयार हो जायेगी. 7 रेस कोर्स प्रधानमंत्री का आवास है. 7 रेस कोर्स से सफदरजंग एयरपोर्ट की दूरी तीन किलोमीटर है. सुरंग बनने से न केवल प्रधानमंत्री की सुरक्षा बढ़ेगी बल्किट्रैफिक प्रतिबंध में भी कटौती होगी.
अभी तक प्रधानमंत्री दिल्ली के आसपास के इलाकों और इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ने के लिए सफदरजंग एयरपोर्ट से ही हेलीकॉप्टर में उड़ान भरते हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री का काफिला कमाल अतातुर्करोड और अरिबंदो मार्ग से होकर गुजरता है. इससे ट्रैफिक जाम हो जाता है. सूत्रों के मुताबिक आपातकालीन एग्जिट के लिए सुरंग बनायी जा रही है.
सुरंग का प्रयोग प्रधानमंत्री के सफदरजंग एयरपोर्ट तक पहुंचने और वाहन चालकों को कम से कम असुविधा हो, इसके लिए भी प्रयोग किया जायेगा. इस पूरी योजना की कल्पना की गयी है. प्रधानमंत्री की सुरक्षा विंग इसे लागू करेगी. प्रस्तावित सुरंग कमाल अतातुर्क मार्ग, गोल्फ कोर्स और सफदरजंग अस्पताल से होकर गुजरेगी और सफदरजंग स्थित हेलीकॉप्टर हैंगर पर खत्म होगी.