10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अविश्वास प्रस्ताव गिरने के बाद चंद्रबाबू नायडू पीएम मोदी पर हुए हमलावर, कहा -अहंकारी

अमरावती : लोकसभा मेंशुक्रवार रात तेलुगू देशम पार्टी की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव गिरने के बाद आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए उन पर सत्ता का अहंकार दिखाने और ओछी बात करने का आरोप लगाया. सचिवालय में प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित करते […]

अमरावती : लोकसभा मेंशुक्रवार रात तेलुगू देशम पार्टी की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव गिरने के बाद आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए उन पर सत्ता का अहंकार दिखाने और ओछी बात करने का आरोप लगाया. सचिवालय में प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए नायडू ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आंध्रप्रदेश के साथ किये गए वादे के साथ इंसाफ नहीं किया.

राज्य को 2014 में विभाजन के बाद बहुत नुकसान का सामना करना पड़ा है. मुख्यमंत्री ने कहा , ‘‘आंध्रप्रदेश के पांच करोड़ लोगों को उम्मीद थी कि (केंद्र सरकार को) पछतावा होगा और भूल सुधार की जाएगी.’ चंद्रबाबू ने आरोप लगाया, ‘‘ प्रधानमंत्री अहंकारी हैं. उन्होंने सत्ता का अहंकार दिखाया है. वह इस तरह बोले कि हमारे राज्य का उपहास उड़ाया गया. वह ओछी बातें कर रहे हैं.’

वहीं, कल लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पेश करने वाले व चर्चा की शुरुआत करने वाले जयदेव गल्ला ने कहा प्रधानमंत्री का यह कहना कि हमने प्रस्ताव राजनीतिक लाभ के लिए लाया, बेतूका है. उन्होंने कहा कि वे जब हमारे साथ गठबंधन में थे तो भी हमारे विरोधी से तालमेल के प्रयास में थे और हमारे राज्य के फंड को कम करना चाहते थे.

वहीं, टीडीपी सांसद के श्रीनिवास ने कहा कि यह बहुमत नहीं नैतिकता का मामला है. नैतिकता जीत गयी. हम सरकार और प्रधानमंत्री को शो कैस करना चाहते थे. उन्होंनेकहा कि आप बेरोजगारी, किसान मुद्दे, आर्थिक नरमी आदि की हालत देखिए. वे हर क्षेत्र में विफल रहे हैं और जनता का विश्वास खो दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें